'फील होता है, इंपॉर्टेंस देनी चाहिए थी', गौरी स्प्रैट से डेटिंग के बीच तलाक पर छलका आमिर खान का दर्द

Aamir Khan on Broken Marriages: सुपरस्टार आमिर खान ने अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन के बीच अपनी शादी और तलाक पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस चीज का पछतावा है.

Aamir Khan on Broken Marriages: सुपरस्टार आमिर खान ने अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन के बीच अपनी शादी और तलाक पर बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस चीज का पछतावा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir khan (5)

Aamir Khan

Aamir Khan on Broken Marriages:  बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए है. एक्टर इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.  ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और टूटी शादियों के बारे में बात की. . इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किस चीज का पछतावा है.

Advertisment

तलाक पर क्या बोले आमिर?

हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी टूटी शादियों के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- ' हमारे परिवार के लिए ये एक चीज है जिससे हम खुश नहीं हैं. हम खुशी से ये चीज नहीं कर रहे हैं. लेकिन कुछ हालात ऐसे आए जिसमें हमें लगता है कि शायद हमारा रिश्ता बदल गया है. ऐसे में या तो मैं दुनिया को झूठ बोल सकता हूं या दिखावा कर सकता हूं. ऐसा दिखा सकता हूं कि किरण और मैं बहुत खुश हैं. हम लोग शादीशुदा हैं. हम साथ हैं और बहुत खुश हैं लेकिन…’ फिर एक्टर ने माजकिय अंदाज में कहा- 'शादी में मैं कामयाब नहीं हो पाया हूं लेकिन तलाक में कामयाब हुआ हूं.'

एक्टर को है इस बात का पछतावा

वहीं, आमिर खान ने बातचीत के दौरान अपने काम के चलते फैमिली की अनदेखी पर कहा कि- 'मैंने 30 साल तक बिल्कुल नशे में काम किया। परिवार को भूल गया। आज फील होता है कि मुझे अपनी फैमिली को ज्यादा इंपॉर्टेंस देनी चाहिए थी.' बता दें, आमिर इन दिनों गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को डेट कर रहे हैं. वहीं, एक्टर की शादी की बात करें तो उन्होंने पहली शादी साल 1986 रीना दत्ता से की थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. फिर आमिर ने साल 2005 में किरण राव संग दूसरी शादी की, यहां भी उनका रिश्ता नहीं चला, आमिर के दोनों शादियों से 3 बच्चे हैं.  आयरा खान, जुनैद खान और आजाद राव खान.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के साथ स्टेज पर इस एक्टर ने कर दी थी ऐसी हरकत, फिल्मों में कभी नहीं मिला साथ, तो ऐसे किया रोमांस

सिर्फ अंडरवियर पहनकर इस एक्टर ने लगाए छक्के-चौके, देखकर लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- 'चड्डी मैन'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan latest news in Hindi Kiran Rao aaamir khan news Aamir Khan divorce मनोरंजन न्यूज़ Gauri Spratt
      
Advertisment