/newsnation/media/media_files/2025/06/12/O2WSy5S7S3XhiNa92s0c.jpg)
Bollywood Actor Playing Cricket
Tiger Shroff Underwear Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को एक्टिंग से ज्यादा उनकी फीटनेस और स्टंट के लिए जाना जाता है. टाइगर अपनी सुपरफिट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वो अक्सर इससे जुड़ी अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस बार लोगों को कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें बिना कपड़ों के क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस वजह से अब लोग एक्टर का जमकर मजाक उड़ा रहे है.
सिर्फ अंडरवियर में दिखें टाइगर
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सिर्फ ब्लैक अंडरवियर में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. टाइगर बेहद ही एनर्जी के साथ छक्के-चौके लगा रहे हैं. इसके अलावा वो रन लेने के लिए तेज दौड़ लगाते भी दिखें. अच्छे शॉट लगाने और रन बनाने पर टाइगर चीख-चिल्लाकर खुशी भी मना रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'कोई तकनीक नहीं, पर बहुत जान है.'
यूजर्स उड़ा रहे एक्टर का मजाक
टाइगर का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. लोग सिर्फ अंडरवियर में एक्टर को क्रिकेट खेलता देख, उनका मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'अंडरवियर में क्रिकेट खेलना जरूरी है क्या?' दूसरे ने लिखा- ''आपको कपड़ों से क्या दिक्कत है?', तीसने ने तो टाइगर को 'चड्डी मैन' कह डाला. वहीं, एक ने 'चड्डी क्रिकेट टूर्नामेंट नाम दे दिया.' वहीं, कुछ लोग टाइगर की बॉडी पर फिदा हो गए और उनकी फिटनेस की तारीफ की है. टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं, अब वो बागी 4 में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-राज कपूर संग हिट रही जोड़ी, वैजयंतीमाला से होती थी तुलना, इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर स्टारडम को मारी लात