राज कपूर संग हिट रही जोड़ी, वैजयंतीमाला से होती थी तुलना, इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर स्टारडम को मारी लात

Padmini Actress Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं जो कम वक्त के लिए आईं, लेकिन लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़कर गई. हम आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Padmini Actress Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं जो कम वक्त के लिए आईं, लेकिन लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़कर गई. हम आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
PADMINI

Padmini-Raj Kapoor

Actress Padmini Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं जो कम वक्त के लिए आईं, लेकिन लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़कर गई. हम आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी माहिर थीं. उनकी खूबसूरती के किस्से खूब रहे हैं और बताया जाता है कि उनसे कई एक्ट्रेसेस चिढ़ती भी थीं जिनमें से एक वैजंतीमाला भी थीं. इस एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की और स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी थी. लेकिन अपने करियर के पीक पर ये एक्ट्रेस बॉलीवुड को छोड़कर विदेश में जा बसी. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-

Advertisment

राज कपूर संग हिट थी जोड़ी

PADMINII

हमा बात कर रहे हैं, साउथ और बॉलीवुड में काम कर चुकी एक्ट्रेस पद्मिनी की. 12 जून 1932 के तमिलनाडु के त्रिवेंदरम में पद्मिनी रामचंद्रन (Padmini Ramachandran) का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में डांसर के तौर पर हिंदी फिल्म कल्पना (1948) से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में राज कपूर (Raj Kapoor) से लेकर  रेखा के पिता जेमिनी गणेशन, शिवाजी गणेशन, एनटी रामा राव, सत्यन और प्रेम नजीर तक के साथ काम किया. एक्ट्रेस को राज कपूर स्टारर 'जिस देश में गंगा बहती है' फिल्म के लिए आज भी याद किया जाता है. वहीं, उन्होंने राज कपूर के साथ  'मेरा नाम जोकर' में भी काम किया था. अपने 30 साल के करियर में एक्ट्रेस ने करीब 250 फिल्मों में काम किया था.

वैजयंतीमाला से होती थी तुलना

PADMII

पद्मिनी फिल्मों की दुनिया का अच्छा खासा नाम बन चुकी थीं. उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. यहां तक कि वो एक समय साउथ की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रही थीं. इसके अलावा वो भरतनाट्यम करती थीं, जिसके लिए अक्सर उनकी तुलना वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) से की जाती थी. कहते थे ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे से इस मामले में चिढ़ते थे. लेकिन फिर  अपने करियर के पीक पर  पद्मिनी ने शादी करने का फैसला किया और एक्टिंग छोड़ दी. वो अपने पति डॉ. केटी रामचंद्रन के साथ अमेरिका में जाकर बस गईं. वहां उन्होंने1977 में पद्मिनी स्कूल ऑफ आर्ट्स के नाम क्लासिकल डांस अकेडमी खोली. जिसे आज अमेरिका की सबसे बड़ी डांस अकेडमी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- विदेशी महिला से भिड़ीं शिल्पा शेट्टी, लड़ाई का Video हुआ वायरल, पति राज बोले- 'मेरे बुजुर्ग माता-पिता'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vyjayanthimala Raj kapoor मनोरंजन न्यूज़ Padmini Birth Anniversary padmini
      
Advertisment