/newsnation/media/media_files/2025/06/11/3xdg3wJbnDvmqYQ74QZS.jpg)
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty Fight Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन (Shilpa Shetty Birthday) मनाया. एक्ट्रेस ने पति, बच्चे और अपनी पूरी फैमिली के साथ अपना बर्थडे क्रोएशिया में सेलिब्रेट किया. इस बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो विदेशी महिला के साथ लड़ाई करती नजर आ रही हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे थे. लेकिन अब इस मामले में शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने रिएक्ट किया है. राज ने इस वीडियो की असल सच्चाई लोगों को बताई है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शिल्पा शेट्टी का वीडियो एक रेस्टोरेंट का है. जिसमें एक विदेशी महीला आराम से बैठकर अपना खाना खा रही है. वहीं शिल्पा और उसकी टीम तेज आवाज में बात कर रहे हैं. वो विदेशी महीला उसने धीरे बात करने के लिए कह रही है. लेकिन शिल्पा वीडियो में कह रही हैं- 'हमसे तुम बात मत करो. हम तुम्हें सुनना पसंद नहीं करते हैं.' वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अब इस मामले में राज ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैंने इस खास मौके के लिए एक साल पहले ही रेस्टोरेंट बुक कर लिया था. लेकिन वहां पहुंचने पर हमें पता चला कि एक ही एजेंट के डबल बुकिंग के कारण हमारी रिजर्व टेबल दूसरे ग्रुप को दे दी गई थी.'
राज ने बुजुर्ग माता-पिता का किया जिक्र
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने आगे कहा- 'मैंने भी एक ऐसे व्यक्ति की तरह काम किया है जिसने रेस्तरां भी चलाए हैं, मुझे इस सिचुएशन से निपटना बेहद निराशाजनक लगा, खासकर तब जब मेरे बुजुर्ग माता-पिता, सास और 20 मेहमान इंतजार कर रहे थे. जो शाम खास होने वाली थी, वह बेवजह ही स्ट्रेसफुल हो गई और जब हमने अपनी चिंताएं जाहिर कीं, तो हमें अचानक चुप रहने के लिए कहा गया, जिससे हमारी निराशा और बढ़ गई.' वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. वहीं, राज कुंद्रा जल्द ही करण जौहर के शो द ट्रेटर्स में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan बनने वाले हैं 'बड़े पापा', प्रेग्नेंट है छोटे भाई की पत्नी शूरा, जानें फादरहुड को लेकर क्या बोले अरबाज?