Salman Khan बनने वाले हैं 'बड़े पापा', प्रेग्नेंट है छोटे भाई की पत्नी शूरा, जानें फादरहुड को लेकर क्या बोले अरबाज?

Arbaaz Khan-Sshura Khan: अरबाज खान ने पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म कर दी. एक्टर और प्रोड्यूसर ने कहा कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

Arbaaz Khan-Sshura Khan: अरबाज खान ने पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म कर दी. एक्टर और प्रोड्यूसर ने कहा कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shura khan pregnant

Salman Khan-Arbaaz Khan

Arbaaz Khan-Sshura Khan: सलमान खान (Salman Khan) के घर में नन्हा मेहमान आने वाले है. पिछले काफी समय से एक्टर के छोटे भाई अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही थी. जिसे अब अरबाज ने कंफर्म कर दिया है. अब सलमान खान बड़े पापा बनने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी (Sshura Khan Pregnant) की खबर कंफर्म कर दी. एक्टर और प्रोड्यूसर ने कहा कि वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. वहीं, उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो इसे लेकर कैसा फील कर रहे हैं.

Advertisment

प्रेग्नेंट है अरबाज की दूसरी पत्नी

हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) की प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी. एक्टर ने कहा- 'हां, यह बात सच है. मैं इससे इनकार नहीं कर रहा, क्योंकि अब यह खबर बाहर आ चुकी है, मेरा परिवार इसके बारे में जानता है. लोगों को भी इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह साफ तौर पर दिखाई भी दे रहा है. यह हम दोनों के लिए बहुत ही रोमांचक समय है. हम खुश हैं और उत्साहित भी हैं कि हमारी जिंदगी में एक नया जीवन आने वाला है.'

कैसा फील कर रहे अरबाज?

57 की उम्र में दोबारा पिता बनने को लेकर अरबाज ने कहा- 'एक बार फिर से फ्रेश फील कर रहा हूं, लेकिन नर्वस भी हूं. मैं आगे की जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं. अभी खुशी और जिम्मेदारी दोनों फील हो रही है, एकसाथ महसूस हो रही है. लेकिन जो भी है मैं खुश हूं.' बता दें, अरबाज खान ने  1998 में मलाइका अरोड़ा से लव मैरिज की थी. दोनों का एक बेटा  अरहान है, लेकिन 19 साल बाद इस कपल का  साल 2017 में तलाक हो गया. इसके बाद एक्टर ने साल 2023 में शूरा खान से दूसरी शादी की थी. शादी के दो साल बाद अब ये कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news Arbaaz khan latest news in Hindi arbaaz khan and shura khan मनोरंजन न्यूज़ shura khan pregnant
      
Advertisment