/newsnation/media/media_files/2025/09/24/shahrukh-khan-2025-09-24-11-32-50.jpg)
Shahrukh Khan Photograph: (Social Media x)
Shahrukh Khan Achievements: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 33 सालों के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड (National Award) मिला है. फिल्म जवान में उनकी एक्टिंग के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. लेकिन आपको बता दें, कि ये पहली बार नहीं है जब किंग खान को किसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हो, इससे पहले भी कई बार शाहरुख बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. चलिए एक नजर डालते हैं एक्टर की अचीवमेंट्स की लिस्ट पर-
पद्मश्री से नवाजे जा चुके हैं शाहरुख
नेशनल अवॉर्ड से पहले शाहरुख खान को साल 2002 में मनोरंजन के क्षेत्र में एक्सीलेसं के लिए राजीव गांधी अवॉर्ड (Rajiv Gandhi Award) से नवाजा जा चुका है. इसके बाद किंग खान को पद्मश्री (Shahrukh Khan Padma Shri) से भी नवाजा जा चुका है. साल 2005 में सुपरस्टार को उस समय राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. इसके अलावा शाहरुख को अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. एक्टर को अब तक कुल 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. वहीं, उनहोंने IIFA, जी सिने अवार्ड्स, स्क्रीन अवार्ड्स और प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स भी अपने नाम किए हैं.
विदोशों में भी गूंजा नाम
शाहरुख खान ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी सम्मानित किया गया है. साल 2007 में फ्रांस में उन्हें ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (The Order of Arts and Letters) दिया गया था. साल 2014 में उन्हें फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर, लीजन ऑफ ऑनर' (Legion of Honor) का खिताब भी मिल चुका है. इसके अलावा पिछले साल ही सुपरस्टार को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित 'पार्डो अल्ला कैरियरा असकोना'-लोकार्नो टूरिज्म अवॉर्ड दिया गया था. बता दें, साल 2007 में किंग खान इंटरटनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया गए एक्टर बने थे और इसके लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान को नहीं मिली पूरी प्राइज मनी, जानें विक्रांत और रानी मुखर्जी को कितनी मिली रकम?
ये भी पढ़ें- कौन हैं जानकी बोड़ीवाला? जिन्होंने 'वश' के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड, अजय देवगन के साथ भी कर चुकी हैं काम