क्या सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के बीच आ रहा धर्म? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Sonakshi Sinha on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने और पति जहीर के बीच धर्म को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Sonakshi Sinha on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने और पति जहीर के बीच धर्म को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Photograph: (Sonakshi Sinha Instagram)

Sonakshi Sinha on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने पिछले साल जून में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी की थी. एक्ट्रेस की शादी को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और वो अपने पति संग खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन जब एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी की थी तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, यहां तक कि आज भी उन्हें सोशल मीडिया पर कई चीजें सुनने को मिलती है. अब एक्ट्रेस ने पति जहीर और अपने बीच धर्म को लेकर बात की है.

Advertisment

धर्म को लेकर क्या बोली सोनाक्षी?

द राइट एंगल विद सोनल कालरा के साथ बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने और पति जहीर के बीच धर्म को लेकर बात की. जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या  धर्म कभी उनके रिश्ते के बीच आया है. तो सोनाक्षी ने कहा- 'हम एक कपल के रूप में जैसे हैं, नहीं. घर पर हम जिस तरह से रहते हैं, जिस तरह से हम अलग-अलग तरीकों से पले-बढ़े हैं, उसके अनुसार कुछ रीति-रिवाज हैं जिनका पालन वह और उनका परिवार करते हैं, जिनका मैं सचमुच रिस्पेक्ट करती हूं. वहीं कुछ रीति-रिवाज हैं जिनका मैं और मेरा परिवार पालन करते हैं, जिनका वे सम्मान करते हैं. धर्म एक ऐसी चीज है जो हम दोनों के बीच कभी नहीं आएगी.'

जहीर का शत्रुघ्न संग कैसा है रिश्ता?

वहीं, जब सोनाक्षी से पूछा गया कि जहिर इकबाल जब उनके माता-पिता के घर जाते हैं तो उन्हें कैसा ट्रीटमेंट मिलता है. तो सोनाक्षी ने कहा- 'जब वह आते हैं तो सब भाग खड़े होते हैं और कहते हैं, 'जहीर आ रहे हैं, दामाद जी आ रहे हैं.' मेरी मां पूछती रहती हैं कि क्या खाएगा, क्या खाएगा और मेरे पापा (शत्रुघ्न सिन्हा) उसके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. मुझे लगता है कि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. जब मैं कमरे में एंट्री करती हूं, तो आमतौर पर वो दोनों बातें करते रहते हैं और मैं चुपचाप बैठी रहती हूं.'

ये भी पढ़ें- Oscars 2026: जान्हवी-इशान की फिल्म ‘होमबाउंड’ की ऑस्कर में एंट्री, कान्स में मिला था 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

ये भी पढ़ें- 'Spirit' और 'Kalki 2' ठुकराने के बाद दीपिका ने तोड़ी चुप्पी, सुपरस्टार संग अनाउंस की अगली फिल्म

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Zaheer Iqbal Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal film sonakshi sinha Sonakshi Sinha
Advertisment