Jatadhara: तीन महीने की रिसर्च के बाद तैयार हुआ था सोनाक्षी सिन्हा का 'धना पिशाची' अवतार, फिल्म की प्रोड्यूसर ने किया रिवील

Sonakshi Sinha 'Dhana Pisaachi' Look:‘जटाधरा’ में सोनाक्षी 'धन पिशाचिनी' का रोल निभा रही हैं. इस बीच फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात की है.

Sonakshi Sinha 'Dhana Pisaachi' Look:‘जटाधरा’ में सोनाक्षी 'धन पिशाचिनी' का रोल निभा रही हैं. इस बीच फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात की है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sonakshi Sinha (7)

Sonakshi Sinha Photograph: (ZeeStudios)

Sonakshi Sinha 'Dhana Pisaachi' Look: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधरा’ इस समय मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. जब से फिल्म के पोस्ट और ट्रेलर रिलीज किया गया है, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सोनाक्षी 'धन पिशाचिनी' का रोल निभा रही हैं और उनके लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस बीच फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात की है. 

Advertisment

तीन महीने की लगी रिसर्च 

फिल्म 'जटाधारा' में सोनाक्षी सिन्हा  के रहस्यमयी किरदार के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि एक्ट्रेस के चरित्र के क्रिएटिव रिसर्च और विजुअल आइडिएशन का नेतृत्व उन्होंने ही किया है. प्रेरणा ने कहा- 'धन पिशाचिनी असल मायनों में ऊर्जा का दिव्य रूप है. डायरेक्टर्स के पास उनके लुक की एक सोच थी, लेकिन मैंने उसे थोड़े अलग अंदाज में देखा. कई चर्चाओं और स्केचेज के बाद हम एक ऐसा लुक तैयार कर पाए, जो सिनेमाई रूप से भव्य भी हो और पौराणिक रूप से सच्चा भी, हमने लगभग तीन महीने सिर्फ उनके आभा, गहनों और संपूर्ण डिजाइन पर रिसर्च की, ताकि वो सौंदर्य और शक्ति दोनों का संतुलित रूप बन सके.

पिशाचिनी के बारे में क्या कहा?

पिशाचिनी के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अरोड़ा ने आगे कहा- 'पिशाचिनी न देवी है, न दानवी, बल्कि वह एक ऐसी ऊर्जा है, जो अच्छाई और बुराई, सुंदरता और भय दोनों को समान रूप से धारण करती है. माना जाता है की 'धन पिशाचिनी' की अवधारणा समुद्र मंथन की कथा से प्रेरित है. जब भगवान शिव ने विषपान कर ब्रह्मांड को विनाश से बचाया, तब उनकी बूंदों से धरती पर कुछ दिव्य स्त्रैण शक्तियां उत्पन्न हुई और उन्हें ही ‘पिशाचिनी’ कहा गया.' वहीं. फिल्म के निर्देशक वेंकट कल्याण ने कहा- 'हम चाहते थे कि पिशाचनी दिव्य दिखे, लेकिन साथ ही भयभीत करने वाली भी, वह न पूजा की जाती है, न डर का प्रतीक है, बल्कि वह स्वयं सृष्टि की द्वैतता का प्रतिनिधित्व करती है.' 

डिजाइनर ने बारिकी से किया काम

बता दें, कॉस्ट्यूम डिजाइनर मोहित ने सोनाक्षी सिन्हा के हर लुक पर बारीकी से काम किया है. फिर वो चाहे उनके कपड़े हों या उनके गहने. डिजाइनर के बनाए हर लुक में धन यानि की समृद्धि के साथ ऊर्जा और ब्रह्मांडीय संतुलन की झलक देखने को मिल रही हैं. वहीं, अब जब फिल्म से सोनाक्षी का यह लुक उनके दर्शकों के सामने आ चुका है, तो मेकर्स की तीन महीने की इस तैयारी सफल हो गई है. लोगों को एक्ट्रेस का लुक काफी पसंद आया. वहीं, फिल्म रिलीज की बात करें तो ये 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'डर सिर्फ दिखाई नहीं देता', प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने खोले 'Jatadhara' की आध्यात्मिकता के साथ काली दुनिया के राज

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' का नया गाना रिलीज, पहले कभी नहीं देखा होगा एक्ट्रेस का 'धना पिशाची' जैसा अवतार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Sudheer Babu Jatadhara Jatadhara Film
Advertisment