'डर सिर्फ दिखाई नहीं देता', प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने खोले 'Jatadhara' की आध्यात्मिकता के साथ काली दुनिया के राज

Jatadhara: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. इस बीच फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने इसे लेकर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Jatadhara: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. इस बीच फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने इसे लेकर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jatadhara (1)

Jatadhara Photograph: (ZeeStudios)

Jatadhara: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साउथ स्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) की अपकमिंग तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है तब से ही फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में  भावनात्मकता के साथ इसके विजुअल्स दर्शकों को हैरान कर रहे हैं. वहीं, कलाकारों के रहस्यमय और खतरनाक अवतार ने लोगों को और भी ज्यादा क्रेजी कर दिया है. इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) ने किया है. वहीं, अब फिल्म की प्रोड्यूसर ने फिल्म को लेकर क्या कहा, चलिए जानते हैं.

Advertisment

लोगों का रिस्पॉन्स देखकर जताई खुशी 

‘जटाधारा’ के बारे में बात करते हुए फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अब तक जो भी फिल्में बनाई जटाधारा उससे बेहद अलग है, उन्होंने कहा- 'ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों  का रिस्पॉन्स मिला है, ये मेरे लिए काफी भावुक और प्रेरणादायक है. सच कहूं तो निर्माता के रूप में ये मेरे विश्वास को हमेशा बल देता रहा है. जब मैंने ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्में बनाई थीं, तब भी उन सभी फिल्मों के विषयों ने सिनेमा में पहली बार आने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर चर्चा पैदा की थी. यही  विश्वास मुझे अपनी अगली फिल्म ‘जटाधारा’ के साथ भी था और अब जब लोग उससे इतनी गहराई से जुड़ रहे हैं, तो मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है.

Prena Arora
Prena Arora

काले जादू को लेकर क्या कहा? 

प्रेरणा अरोड़ा जब  ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’ और ‘कांतारा’ जैसी सुपरनैचुरल फिल्मों के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा- ‘जटाधारा’ इन सबसे अलग है क्योंकि यह न तो कॉमेडी है और न फैंटेसी. यह आध्यात्मिकता के साथ सिर्फ काले जादू या डर के बारे में नहीं है, बल्कि विश्वास से जुड़े उन मासूम साधारण लोगों की कहानी है, जो असाधारण शक्तियों में उलझ जाते हैं. यहां डर सिर्फ दिखाई नहीं देता, बल्कि मनोवैज्ञानिक भी है. हालांकि यहां हम काले जादू के जरिये उसका मनोरंजन नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसके परिणामों की बात कर रहे हैं. समाज में फैले काले जादू के बारे में उन्होंने कहा- 'यह काल्पनिक नहीं, बल्कि सच्चाई है. आज हम भले ही सोशल मीडिया और पॉडकास्ट के युग में जी रहे हों, फिर भी काले जादू से जुड़ी घटनाओं की कहानियां छोटे-छोटे गांवों और प्रांतों के साथ बड़े-बड़े शहरों और प्रभावशाली जगहों से भी सामने आ रही हैं.'

 चुनौतियों पर क्या कहा? 

प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा- ' जटाधारा इसे सनसनीखेज बनाने की बजाय सच्चाई के साथ दिखाती है. यहां काला जादू किसी साइड ट्रैक की तरह नहीं, बल्कि कहानी की आत्मा है, जो किरदारों की तकदीर तय करती है.' वहीं, फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर प्रक्रिया के दौरान आई चुनौतियो पर प्रेरणा ने कहा- 'ऐसे विषय पर हमें पहले से ही पता था कि यह हम सबके लिए एक बड़ी चुनौती होगी. यही वजह है कि अपनी पिछली हॉरर फिल्म ‘परी’ के बाद मैं बहुत स्पष्ट थी कि हम फिल्म की ईमानदारी को न तो कम करेंगे, न बदलेंगे. हमें ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला, वह भी बहुत मामूली कट्स के साथ और इसका मुझे कोई असोस नहीं. मैं समझती हूं हम सभी को ‘जटाधारा’ को उसी तरह देखना चाहिए, जैसे वह बनी है. हालांकि मैं सेंसर बोर्ड का आभार मानती हूं कि उन्होंने मेरी फिल्म की आत्मा को समझा और पूरे विश्वास के साथ इसे पास किया.'

ये भी पढ़ें- Jatadhara का नया गाना 'जो लाली जो' हुआ रिलीज, मां-बेटे के अटूट प्रेम को है दर्शाता

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonakshi Sinha latest entertainment news latest news in Hindi Sudheer Babu Jatadhara Jatadhara Film
Advertisment