Jatadhara का नया गाना 'जो लाली जो' हुआ रिलीज, मां-बेटे के अटूट प्रेम को है दर्शाता

Jatadhara New Song Jo Laali Jo: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ का नया गाना 'जो लाली जो' रिलीज किया जा चुका है. जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करता है.

Jatadhara New Song Jo Laali Jo: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ का नया गाना 'जो लाली जो' रिलीज किया जा चुका है. जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Jatadhara New Song

Jatadhara New Song Photograph: (@zeestudiosofficial)

Jatadhara New Song Jo Laali Jo: तेलुगु सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और साउथ स्टार सुधीर बाबू (Sudheer Babu) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही है, मेकर्स लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इस बीच फिल्म का नया गाना 'जो लाली जो' (Jo Laali Jo) रिलीज किया जा चुका है. जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करता है.

Advertisment

मां-बेटे के रिश्ते को है दर्शाता

जी स्टूडियोज और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म  'जटाधारा'  का हाल ही में दिल छू लेने वाला गाना  'जो लाली जो'  रिलीज किया गया है. जो मां-बेटे के शुद्ध, अनकहे और अटूट रिश्ते को दर्शाता है. इस गाने में मां के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से दिखाया है. इस गाने के बोल शिविन कश्यप  ने लिखे हैं और इसे पावनी वासा और राजीव राज ने अपनी आवाज दी है, जो लोगों के दिलों को छू रही है. इस गाने के बारे में प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का कहना है- जो लाली जो सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह जटाधारा की धड़कन है. इस गाने के रिए दर्शक एक मां की दुआ की मासूमियत और बिछड़ने के दर्द को एक ही सांस में महसूस करेंगे.'

उमेश कुमार बंसल ने क्या कहा? 

फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल ने गाने  'जो लाली जो' के बारे में कहा- 'यह गाना जटाधारा की आत्मा को परिभाषित करता है, जो भावना, ऊर्जा और जागृति से भरपूर है. जो लाली जो का हर फ्रेम वह सच्चाई दिखाता है, जिसे हम सभी ने जिया है और जाना है कि मां का प्यार हमारी पहली लोरी भी है और जीवन भर की ताकत भी है.' इसके अलावा एक्टर सुधीर बाबू ने कहा- 'जो लाली जो की शूटिंग मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत थी. ये गाना मुझे मेरी मां के साथ, मेरे अपने रिश्ते में वापस ले गया, जहां रिश्ते की पवित्रता, स्थिरता और भावनात्मक गहराई आज भी मौजूद है. सच पूछिए तो इस गाने में एक ऐसी शांति है, जो बिना बोले सब कह जाती है.'

गाने में नजर आए स्टार्स ने कही ये बात

लोरी गीत  'जो लाली जो' में  इंदिरा कृष्णन और एक्टर रवि प्रकाश नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस इंदिरा ने गाने के बारे में कहा- 'शूटिंग के दौरान हमें भावनाओं के उस सच्चे एहसास तक पहुंचाया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं, फिर चाहे वे कलाकार हों या क्रू के सदस्य. यह ऐसा गाना है जो आपको आपके माता-पिता के अनकहे त्याग, उनकी जागी रातों और उनके असीम प्रेम की याद दिलाता है. इसकी भावना इतनी सच्ची है कि दर्शक इसे बेहद गहराई से महसूस करेंगे.' वहीं, रवि प्रकाश ने कहा- 'यह गाना उन अनकहे त्यागों का प्रतिबिंब है, जो हमारे माता-पिता हर दिन बेहद खामोशी से करते हैं. एक माता-पिता होने के नाते, इसने मुझे मेरी अपनी फैमिली की याद दिला दी. बता दें, यह फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'The Taj Story' का एक और दमदार पोस्टर रिलीज, हाथ में 'न्याय का तराजू' लिए नजर आए परेश रावल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sudheer Babu Sonakshi Sinha Jatadhara Trailer Jatadhara Film Jatadhara
Advertisment