नहीं हुई है कोई चिटिंग-विटिंग, मुच्छल परिवार की बहू बनेंगी स्मृति, पलाश की मां ने कर दिया क्लियर

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस बीच अब पलाश की मां ने शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें उड़ रही हैं. इस बीच अब पलाश की मां ने शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Smriti-Palash

Smriti-Palash Photograph: (Smriti Instagram)

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर और एक्टर पलाश मुच्छल पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खबर आई थी कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी टल गई. लेकिन सोशल मीडिया पर खबरें उड़ने लगी की पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. इस बीच अब पलाश की मां का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.

Advertisment

शादी को लेकर क्या बोलीं पलाश की मां?

स्मृति और पलाश की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. पलाश पर धोखा देने का आरोप लग रहा है. ऐसे में  हर किसी के मन में यही सवाल है कि, क्या शादी टल गई है या कैंसल हो गई? वहीं, अब पलाश की मां अमिता मुच्छल ने इस पर अपना बयान दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अमिता वे कहा- 'शादी टलने की वजह से  स्मृति और पलाश दोनों बहुत तकलीफ में हैं. पलाश का सपना था कि वो अपनी दुल्हन को घर लेकर आए. मैंने भी उसके लिए एक खास वेलकम की तैयारी की थी. सब कुछ ठीक हो जाएगा, शादी बहुत जल्द होगी.'

पलाश भी हुए थे एडमिट

बता दें, स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद पलाश भी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. पलाश की मां ने इससे पहले कहा था कि वो अपने होने वाले ससूर  श्रीनिवास मंधाना के बेहद करीब है. वहीं, उनकी तबीयत खराब होने की वजह से पलाश बहुत परेशान हो गए थे. अमिता मुच्छल ने अब कहा कि- ' पलाश और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना का रिश्ता बहुत गहरा है. अब दोनों धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं और जल्द शादी होगी.' दूसरी ओर पलाश की कजिन का बयान भी सामने आया है. पलाश की कजिन ने नीति ने धोखा देने के आरोपों पर कहा कि 'कुछ अफवाहों की वजह से पलाश को जज नहीं करना चाहि. उनके लिए प्रार्थना कीजिए.'

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना से पहले पलाश ने एक्स गर्लफ्रेंड को भी किया था प्रोपज, शादी टलने के बाद वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग की मेकअप आर्टिस्ट ने दिया स्किन केयर टिप्स, बोलीं- '10 स्टेप रूटीन काम नहीं करेगा'

Smriti Mandhana Palash Muchhal
Advertisment