/newsnation/media/media_files/2025/11/25/palash-muchhal-1-2025-11-25-22-03-21.jpg)
Palash Muchhal Photograph: (Palash Muchhal Instagram/Social Media X)
Palash Muchhal Video with Ex-Girlfriend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर और एक्टर पलाश मुच्छल पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे. लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी टल गई. लेकिन इसे लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. कहा जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. इस बीच पलाश का उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संग वीडियो वायरल हो रहा है.
एक्स गर्लफ्रेंड संग पलाश का वीडियो
फिल्ममेकर-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग शादी टल गई. परिवार की ओर से कहा गया कि स्मृति के पापा की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनकी शादी टाल दी गई है. लेकिन इस बीच पलाश पर चीटिंग का आरोप लग रहा है. वहीं, उसकी कई चैट्स भी वायरल हो रहा है. इस बीच पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह संग फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों को रोमांटिक अंदाज में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं पलाश स्मृति की तरह घुटनों पर बैठकर बिरवा को भी प्रपोज करते दिख रहे हैं.
सालों पुराना है वीडियो
Palash Muchhal and his ex Birva Shah👀 pic.twitter.com/0nVRaia3CQhttps://t.co/T8kNaz2REU
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 25, 2025
बता दें, बिरवा और पलाश की तस्वीर 2017 की है. उस समय पलाश स्मृति के साथ नहीं थे. एक फोटो में बिरवा, पलाश और उनकी बहन पलक मुच्छल संग मस्ती करते नजर आए. जिससे पता चल रहा है कि तीनों के बीच खास बॉन्ड था और बिरवा पलाश के परिवार के भी क्लोज थी. जिस तरह से पलाश ने बिरवा को प्रपोज किया, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों काफी सीरियस रिलेशन में थे. लेकिन कहा जा रहा है कि उस समय बिरवा मुंबई में एक मेडिकल स्टूडेंट थीं. फिर किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद पलाश, स्मृति संग रिश्ते में आए थे. लेकिन अब इनकी भी शादी टल गई है.
ये भी पढ़ें- 252 करोड़ के ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर से ANC ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़ें- ट्रेवल वॉल से लेकर सी-फेसिंग व्यू तक, शानदार है सोनाक्षी-जहीर का नया घर, देखें इनसाइड Video
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us