/newsnation/media/media_files/2025/11/22/palash-muchhal-2025-11-22-20-54-28.jpg)
Palash Muchhal-Smriti Photograph: (@palash_muchhal)
Palash Muchhal Net worth: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति (Smriti Mandhana) इस समय फिल्म मेकर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों की हल्दी, मेहंदी और प्री-वेडिंग फंक्शन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. ये कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल क्या-क्या काम करते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है. तो चलिए जानते हैं, इस बारे में-
क्या करते हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. पलाश म्यूजिक फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनकी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर है. जिन्होंने 'प्रेम रतन धन पायों' जैसे गाने गाए हैं. पलाश की बात करे तो उन्होंने साल 2014 में फिल्म ' ढिश्कियाऊं' से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर भूतनाथ रिटर्न में 'पार्टी तो बनती है', और 'तू ही है आशिकी' जैसे सुपरहिट गानों का म्यूजिक दिया.पलाश ने न सिर्फ म्यूजिक में, बल्कि फिल्म 'खेले हम जी जान से' फिल्म में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया हैं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.
पलाश मुच्छल की नेटवर्थ
सियासत डेली.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलाश मुच्छल की नेटवर्थ (Palash Muchhal Net worth) 20 से 41 करोड़ के आसपास है. वह म्यूजिक कंपोजिशन के अलावा फिल्म प्रोजेक्ट्स और लाइव शोज से भी पैसा कमाते हैं. वहीं, स्मृति मंधाना संग उनकी लव स्टोरी की बात करें तो साल 2019 से दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और अब ये कपल शादी करने जा रहे हैं. वहीं, पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) की कुल नेटवर्थ की बात की जाए, तो दोनों की कुल मिलाकर 50 से 75 करोड़ के आसपास नेटवर्थ है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में करीना की इस हरकत को देखकर गुस्सा करती थी नीतू कपूर, एक्ट्रेस को देती थी ये सलाह
ये भी पढ़ें- 'Jolly LLB 3' से 'Homebound' तक, इस विकेंड घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देखें ये लेटेस्ट फिल्में और शो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us