'Jolly LLB 3' से 'Homebound' तक, इस विकेंड घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देखें ये लेटेस्ट फिल्में और शो

Netflix OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और शोज रिलीज होते हैं. नेटफ्लिक्स पर कुछ फिल्में ऐसी हैं जो खूब ट्रेंड कर रही हैं और आप इस विकेंड देखकर एन्जॉय कर सकते हैं.

Netflix OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और शोज रिलीज होते हैं. नेटफ्लिक्स पर कुछ फिल्में ऐसी हैं जो खूब ट्रेंड कर रही हैं और आप इस विकेंड देखकर एन्जॉय कर सकते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Homebound-Jolly LLB 3

Homebound-Jolly LLB 3 Photograph: (@Dharma Productions @Kangra Talkies)

Netflix OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और शोज रिलीज होते हैं. अगर आप भी अपने वीकेंड को शानदार बनना चाहते हैं और परिवार के साथ घर बैठकर एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉम  नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही लेटेस्ट फिल्में और शो की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ से लेकर ईशान खट्टर की होमबाउंड शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?

Advertisment

1. जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

अक्षय कुमार और  अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ इस समय नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. ये फिल्म इन विकेंड देखने के लिए बेस्ट ऑपशन है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद के अलावा  सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास और अमृता राव भी अहम रोल में हैं.

2.  होमबाउंड (Homebound)

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की होमबाउंड को रिलीज से पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रसारित किया गया था. इस फिल्म को 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. वहीं, 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 के लिए भी चुना गया है. ये फिल्म इस समय नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है.

3. डाइनिंग विथ कपूर (Dining With The Kapoors)

कपूर खानदान का ये शो नेटफ्लिक्स पर छाया हुआ है. इसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान और नीतू कपूर जैसे सितारे नजर आए हैं. इस शो के जरिए कपूर खानदान अपनी फैमिली के सीक्रेट्स शेयर कर रही है. इसे आप इस हफ्ते देख सकते हैं.

4. डूड (Dude)

डूड एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. इसमें  प्रदीप रंगनाथन के साथ-साथ ममिथा बैजू, हृदु हारून और आर. सरथकुमार  जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

5. बायसन (Bison)

ध्रुव विक्रम की बायसन  एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कबड्डी के बारे में दिखाया गया है. मारी सेल्वराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. फिल्म में पशुपति, राजिशा विजयन और अनुपमा परमेश्वरन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विजय सालगांवकर बनकर कब लौट रहे अजय देवगन? 'Drishyam 3' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' टीजर आउट, मलाइका और उर्फी का हुआ जिक्र

Jolly LLB 3 netflix homebound Dining with the Kapoors
Advertisment