/newsnation/media/media_files/2025/11/22/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-11-22-17-33-17.jpg)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Photograph: (Youtube @DharmaMovies)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) लंबे समय से अपनी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे. वहीं, 22 नवंबर को कार्तिक के बर्थडे के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बड़ गई है. चलिए देखते हैं कैसा है टीजर और ये फिल्म कब रिलीज होगी.
टीजर में मलाइक-उर्फी का जिक्र
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के टीजर के शुरुआत में कार्तिक आर्यन अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वो कहते हैं- 'मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक. कोई भी इस मामा बॉय को हाथ से नहीं जाने देगा.' उसके बाद अनन्या पांडे की एंट्री होती है और फिर शुरू होती है दोनों की नोक-झोंक और लव स्टोरी. दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही शानदार लग रही हैं और दोनों एक साथ काफी जच रहे हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं. इस पहले दोनों साल 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ में भी साथ नजर आए थे.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) को करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. इससे पहले मेकर्स ने इस फिल्म को 31 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि बाद में इसे क्रिसमस के दिन के लिए फाइनल किया गया. बता दें, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मुश्ताक खान और गौरव पांडे जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- फेमस पंजाबी सिंगर की सड़क हादसे में हुई मौत, 37 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता ने लगाए विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप, किए ये दावे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us