/newsnation/media/media_files/2025/11/22/harman-sidhu-2025-11-22-16-48-06.jpg)
harman sidhu Photograph: (@harmansidhuoriginal)
Harman Sidhu Death: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस सिंगर हरमन सिद्धू कीसड़क हादसे में मौत हो गई है. सिंगर ने 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 21 नवंबर 2025 की रात हरमन सिद्धू का रोड एक्सीडेंट हुआ था, दरअसल उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकराई, जिससे मौके पर ही सिंगर की मौत हो गई थी. सिंगर की मौत की खबर से पंजाब इंडस्ट्री और उनके लाखों चाहने वालों को गहरा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सब उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कैसे हुआ सिंगर के साथ ये हादसा?
बताया जाता है कि हरमन सिद्धू देर रात करीब 12 बजे गांव ख्याला कलीं से लौट रहे थे. जहां वो एक शूटिंग के लिए गए थे. इसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने सिंगर के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. हरमन की पर्सनल लाइफ की बात करे तो वो मानसा जिल के पास एक गांव ख्याला से बिलॉन्ग करते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटी बेटी है. लेकिन सिंगर अब उन्हें अकेले छोड़कर इस दुनिया से जा चुके हैं.
हरमन सिद्धू का करियर
हरमन सिद्धू ने अपने करियर में कई गाने गाए हैं. जिनमें बेबे बापू, बब्बर शेर, कोई चक्कर नहीं, मुल्तान वर्सेज रशिया शामिल है. सिंगर को पहचान मिस पूजा के सा गाए ‘पेपर या प्यार’ नाम के गाने से मिली. इस गाने को म्यूजिक लवर्स ने काफी पसंद किया और हरमन लोगों के दिलों पर छा गए. वहीं, इस साल अप्रैल महीने में हरमन का गाना ‘कोई चक्कर नहीं’ रिलीज हुआ था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था. वहीं, हरमन के दो नए गाने रिलीज होने वाले थे. इनके म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता ने लगाए विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप, किए ये दावे
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की लगी लॉटरी, एकता कपूर ने ऑफर किया अपना अगला शो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us