/newsnation/media/media_files/2025/11/22/tanushree-dutta-on-nana-patekar-vivek-agnihotri-2025-11-22-14-17-24.jpg)
Tanushree Dutta on Nana Patekar Vivek Agnihotri: मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दोनों से जुड़े पुराने घटनाक्रम को फिर से सामने रखा और अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की. तो चलिए हमन आपको भी बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
'दिक्कत एक्सपोजर से नहीं, डायरेक्टर के व्यवहार से थी'
हाल ही में ‘पिंकविला’ को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि फिल्म ‘चॉकलेट’ के एक सीन को लेकर कहा गया था कि उन्होंने करने से मना कर दिया था, लेकिन यह सही नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने उस सीन पर कभी आपत्ति नहीं जताई. कॉस्ट्यूम में एक्सपोजर था और पानी के अंदर डांस करना था, पर मेरी समस्या डायरेक्टर के मुझसे बात करने के तरीके से थी. वो जिस तरह डायलॉग समझा रहे थे, वो गलत था. मैंने उनसे कहा कि आप किसी मिस इंडिया या किसी भी प्रोफेशनल से ऐसा व्यवहार नहीं करते.'
विवेक अग्निहोत्री पर लगाया अनुचित व्यवहार का आरोप
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने उस समय डायरेक्टर का नाम सामने नहीं रखा था, फिर भी विवेक अग्निहोत्री इस बारे में इंटरव्यू देते रहे. तनुश्री के अनुसार, 'विवेक अग्निहोत्री ने मुझसे कहा था, ‘कपड़े उतारकर नाच.’ मैं असहज हो गई थी और सेट पर मौजूद बाकी लोग भी हैरान थे.' उनका कहना है कि उन्हें ऐसे लोगों से दिक्कत है जो महिलाओं के प्रति अनुचित रवैया रखते हैं और प्रोफेशनल नहीं होते.
'मैं संत नहीं हूं, लेकिन अपनी मर्यादा खुद तय करती हूं'
तनुश्री ने कहा, 'लड़की देखते ही फैल जाना, ईगो दिखाना या हीरो बनने की कोशिश करना मुझे पसंद नहीं. मैं संत नहीं हूं, लेकिन मैं किसके साथ कितनी नजदीक जाऊंगी, यह मेरा फैसला होता है. यहां वैसा कोई सीन ही नहीं था.'
नाना पाटेकर पर पुराने आरोप फिर दोहराए
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर लगाए अपने पुराने आरोपों को भी दोहराया. उन्होंने डिंपल कपाड़िया के उस इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया, जिसमें डिंपल ने नाना पाटेकर को ‘बेहूदा’ कहा था. एक्ट्रेस ने कहा, '2008 में जब मैं अपने करियर के पीक पर थी, नाना पाटेकर के पास काम तक नहीं था. मेरे गाने हिट थे, मैं लगातार खबरों में रहती थी.'
तनुश्री का दावा है कि उन्हें फिल्म को बचाने के लिए आइटम नंबर करने की गुहार लगाई गई थी, क्योंकि फिल्म दो साल से रुकी हुई थी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने हाथ जोड़कर कहा था कि मैं आइटम नंबर कर लूं ताकि फिल्म बिक सके. लेकिन शूटिंग शुरू होते ही उनका व्यवहार बदल गया और मेरे साथ बुरा सलूक किया गया.'
'जो लोग मदद मांग रहे थे, वही मुझे परेशानी में धकेल गए'
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'जिन्होंने मुझसे आने की विनती की थी, वही मुझे गड्ढे में धकेल गए. बाद में मुझ पर पब्लिसिटी स्टंट का आरोप लगाया. मैं पहले से लोकप्रिय थी, मुझे किसी बेरोजगार, उम्रदराज अभिनेता से पब्लिसिटी की क्या जरूरत?' तनुश्री ने आरोप लगाया कि सेट पर उनके साथ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया गया. 'उन्होंने रिवर्स साइकोलॉजी अपनाकर मुझे परेशान करने की कोशिश की. वो चाहते थे कि मैं टूट जाऊं ताकि वे खुद ताकतवर दिख सकें. मैं तब मासूम थी और समझ नहीं पाती थी कि लोग इतने चालाक भी होते हैं.'
'किसके साथ विवाद करूं?'
उन्होंने कहा, 'मैं इतनी पॉप्युलर थी, मेरे पास मिस इंडिया का ताज था, ‘आशिक बनाया आपने’ रिलीज हुई थी. मुझे विवाद के लिए किसी ‘बिना काम के’ एक्टर की जरूरत नहीं. यदि विवाद ही करना होता तो अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान जैसे किसी बड़े और क्लीन इमेज वाले एक्टर का नाम आता.' लास्ट में तनुश्री ने दावा किया, '2008 में उन्हें ठीक से काम नहीं मिल रहा था. उनकी फिल्म दो साल तक रुकी रही. प्रोड्यूसर्स मेरे सामने रो पड़े थे कि अगर फिल्म रिलीज नहीं हुई तो वो बर्बाद हो जाएंगे. मैंने मदद के लिए हां किया, लेकिन शूट शुरू होते ही उन्होंने स्क्रिप्ट ही बदल दी.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की लगी लॉटरी, एकता कपूर ने ऑफर किया अपना अगला शो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us