/newsnation/media/media_files/2025/11/22/kareena-neetu-2025-11-22-19-43-33.jpg)
Kareena-Neetu Photograph: (Netflix India)
Neetu Kapoor-Kareena Kapoor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान एक ऐसा परिवार है, जिसमें कम से कम चार पीढ़ियां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 96 सालों से एक्टिव हैं. इस समय नेटफ्लिक्स पर‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ (Dining With The Kapoors) स्ट्रीम किया गया है, जिसमें कपूर परिवार एक साथ राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं और साथ ही मजेदार किस्से शेयर कर रहे हैं. इसी दौरान करीना ने उस समय को याद किया जब वो प्रेग्नेंट थी और नीतू कपूर उनकी एक हरकत से गुस्सा करती थी.
क्यों गुस्सा करती थी नीतू?
दरअसल, ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ में करीना कपूर खुलासा करती हैं कि जब वो प्रेग्नेंट थी तो बहुत खाना खाती थी, जिस वजह से नीतू कपूर उन्हें देखकर गुस्सा करती थी. शो में जैसे ही अरमान जैन (Armaan Jain) लंच आयोजित करते हैं तो नीतू ने करीना की ओर इशारा करते हुए कहती हैं- 'तुम बहुत खाती हो.' फिर करीना बीच में ही टोकते हुए कहती हैं- 'आपने मुझे तब देखा था जब मैं प्रेग्नेंट थी और आप मुझे यह कहकर गुस्सा करती थीं कि 'ज़्यादा मत खाओ' और मैंने कहा- 'मैं प्रेग्नेंट हूं' तो आप बोलीं, 'तो क्या हुआ.'
क्या थी करीना की प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स?
बता दें, इससे पहले करीना कपूर ने एक बार इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान क्रेविंग्स के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को पिज्जा खाने से रोक नहीं पाती थीं. उन्होंने कहा था- 'आधी रात को मिठाई खाने की बहुत ज्यादा इच्छा होती थी.' करीना ने यह भी खुलासा किया था कि उस दौरान उन्हें एक ग्लास वाइन पीने की भी इच्छा होती थी, हालांकि प्रेग्नेंसी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाती थी. वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो अपने फेवरेट खाना खाने के बाद कई बार उल्टी भी कर देती थी. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'दायरा' को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को 'द क्रू' , 'सिंघम-3' और 'द बकिंघम मर्डर्स' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'Jolly LLB 3' से 'Homebound' तक, इस विकेंड घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देखें ये लेटेस्ट फिल्में और शो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us