1 साल का हुआ सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई, पिता का छलका दर्द, बोले- 'कमी कभी पूरी नहीं हो सकती'

Shubhdeep Singh Sidhu Birthday:सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई 1 साल का हो गया है, ऐसे में परिवार ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सामने आया है. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता को उनकी याद आ गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sidhu moose wala

Image Source- Instagram

Shubhdeep Singh Sidhu Birthday: पंजाबी गायक-सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तीन साल पहले हत्या कर दी गई थी. वो आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों  के दिलों में उनके लिए एक जगह अभी भी है. ना सिर्फ सिद्धू  बल्कि अब तो उनके भाई को भी लोग उतना ही प्यार करते हैं, जितना सिद्धू को किया करते थे. मूसेवाला का छोटा भाई  शुभदीप  17 मार्च को 1 साल का हो गया है, ऐसे में परिवार ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सामने आया है. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता को उनकी याद आई. चलिए जानते हैं बड़े बेटे को याद कर क्या बोले बलकौर सिंह.

Advertisment

केक कटिंग का वीडियो वायरल

17 मार्च को सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का  पहला बर्थडे मनाया गया. इस खास मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हुए थे. केक कटिंग का जो वीडियो सामने आया है, उसमें शुभदीप अपनी मां  चरणकौर की गोद में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मां के साथ केक कट किया. इस दौरान वो बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. शुभदीप को ब्लैक कलर के पठानी सूट में देखा गया, जिसके साथ पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई थी. वहीं, अपने छोटे बेटे शुभदीप के बर्थडे पर बलकौर सिंह को बड़े बेटे की भी याद आई.

सिद्धू मूसेवाला को याद कर हुए इमोशनल

छोटे बेटे के बर्थडे पर सिद्धू मूसेवाला को याद कर बलकौर सिंह इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा- 'बड़े बेटे की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन फिर भी एक बड़ा घाव भर गया है और शुभदीप के आने से थोड़ी राहत मिल गई है.  इसे हम ऐसे ही ले रहे हैं.' बता दें, सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनके माता-पिता कि कोई संतान नहीं थी, ऐसे में  मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में IVF की मदद से बच्चे को जन्म दिया था. वहीं, शुभदीप जब से पैदा हुए हैं, तब से ही लाइमलाइट पर बने हुए है. वो बिल्कुल सिद्धू मूसेवाला की तरह ही दिखते है. अभी हाल ही में शुभदीप की होली फोटो वायरल हुई थी. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें सिद्धू, लीजेंड जैसे ढेर सारे नाम से बुला रहे थे.

नीली पगड़ी-गालों पर गुलाल लगाए, सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई ने खेली होली, फैंस बोलें- 'लीजेंड कभी नहीं मरते'

51 की मलाइका अरोड़ा को देख मचला 16 साल का लड़का, किए ऐसे-ऐसे भद्दे इशारे क‍ि एक्ट्रेस का पारा हो गया हाई

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Sidhu Moose Wala latest news in Hindi Shubhdeep Singh Sidhu latest entertainment news Siddhu Moosewala मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment