/newsnation/media/media_files/2025/03/16/OyJqmHH3PFr5oEX7xMzt.jpg)
Image Source- Social Media
Sidhu Moose Wala Brother Shubhdeep Singh: पंजाबी गायक-सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की तीन साल पहले हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत के बात उनके माता-पिता कि कोई संतान नहीं थी, ऐसे में मूसेवाला की मां ने ने 58 साल की उम्र में IVF की मदद से बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम शुभदीप रखा गया. वहीं, अब होली के मौके पर शुभदीप की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटो को देखने के बाद लोगों को सिद्धू मूसेवाला की याद आ गई. लोग शुभदीप को छोटा सिद्धू, लीजेंड जैसे ढेर सारे नाम से बुला रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल शुभदीप की फोटोज
सिद्धू मूसेवाला के चाचा साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर शुभदीप की तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में छोटा सा शुभदीप नीले रंग की पगड़ी में व्हाइट कलर का पजामा और कुर्ता पहने नजर आ रहा है. इस दौरान वो चारपाई पर बैठा है और उनके गाल पर गुलाल लगा हुआ है. शुभदीप की ये फोटो इतनी ज्यादा प्यारी है कि लोगों का इसकी मासूमियत पर दिल आ गया है और लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये कितना क्यूट है.' दूसरे ने लिखा, 'सिद्धू पाजी वापस आ गए.' तीसरे ने लिखा- 'लीजेंड कभी नहीं मरते.' तो वहीं एक यूजर ने कहा कि 'ये कितना क्यूट है, लुक्स लाइक अ लीजेंड.'
1 साल का होगा शुभदीप
बता दें, मूसेवाला की मौत के दो साल बाद शुभदीप का जन्म 17 मार्च, 2024 को हुआ था और उसके एक साल होने में बस 1 दिन ही बाकी है. जब एक साल पहले शुभदीप का जन्म हुई था. मूसेवाला के माता-पिता ने उसकी फोटो को शेयर कर इमोशनल नोट लिखा था- 'नजर में एक खास गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है. चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है. जो हमेशा यह अहसास कराता है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की मेहर और सभी भाई-बहनों की दुआओं की बदौलत अब एक नन्हे रूप में फिर से दीदार कर रहे हैं.'
हिना खान झेल रहीं कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट, सूखे नाखून तो एक्ट्रेस का छलका दर्द