हिना खान झेल रहीं कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट, सूखे नाखून तो एक्ट्रेस का छलका दर्द

Hina Khan Health Update: एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि वो कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से गुजर रही हैं. हसीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कीमोथेरेपी से शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
हिना खान शेर खान

Image Source- Instagram

Hina Khan Health Update: एक्ट्रेस हिना खान पिछले साल स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer)  होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का तब से ही इलाज चल रहा है, लेकिन इस मुश्किल वक्त पर भी हसीना ने अपने काम को पीछे नहीं छोड़ा और आए दिन शूटिंग करती रही. वहीं सोशल मीडिया पर भी हिना एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में हसीना ने बताया कि वो कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से गुजर रही है. हसीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कीमोथेरेपी से शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया. 

Advertisment

हिना खान का छलका दर्द

hina (1)a

हिना (Hina Khan) ने इंस्टा पर अपने नाखूनों के बदले हुए रंग की फोटो शेयर की है. जिसमें उनके नाखून पीले रंग के नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ये कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट है. हसीना ने लिखा- 'आप में में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, इसमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं. मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा. नेल पेंट लगाकर मैं प्रार्थना कैसे कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों. नाखूनों का रंग बदलना कीमोथेरेपी का सबसे कॉमन साइड इड इफेक्ट है. मेरे नाखून कमजोर और सूखे हो गए हैं. लेकिन लेकिन लेकिन, आप जानते हैं अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है. याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं.'

हिना को नहीं है स्टेज 3 का कैंसर?

एक तरफ जहां हिना खान कैंसर का इलाज करा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस रोजलिन खान पिछले काफी समय से हसीना पर आरोप लगा रही हैं कि हिना को स्टेज 3 नहीं बल्कि स्टेज 2 कैंसर है. रोजलिन का कहना है कि हिना कैंसर से जुड़े झूठे दावे कर भ्रम फैला रही हैं. एक्ट्रेस का दावा है कि उनके पास हिना से जुड़े मेडिकल सर्टिफिकेट भी हैं, जिससे वो अपनी बात साबित कर सकती हैं. वहीं, रोजलिन के इन दावों का हिना खान ने अभी कर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं, इन दिनों रमजान चल रहा है, तो हिना खान उमरा पर गई हैं और उन्होंने वहां से अपनी फोटोज भी शेयर की हैं.

नम्रता मल्ला ने आपने धांसू डांस से हर किसी को किया फेल, वायरल हुआ 'बलमुआ के बलम' गाना

जब प्रियंका चोपड़ा ने 'आप की अदालत' में किया था कबूल – 'शाहरुख के सामने मेरी जुबान नहीं खुलती...'

latest news in Hindi latest entertainment news Hina khan Cancer Entertainment News in Hindi Hina Khan Bollywood News in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment