51 की मलाइका अरोड़ा को देख मचला 16 साल का लड़का, किए ऐसे-ऐसे भद्दे इशारे क‍ि एक्ट्रेस का पारा हो गया हाई

Malaika Arora Scolds 16-Year-Old-boy: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका अरोड़ा के सामने एक 16 साल का लड़का भद्दे इशारे करता नजर आ रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस पारा हाई हो गया और फिर उन्होंने गुस्से में उस लड़के की क्लास लगा दी.

Malaika Arora Scolds 16-Year-Old-boy: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका अरोड़ा के सामने एक 16 साल का लड़का भद्दे इशारे करता नजर आ रहा है, जिसके बाद एक्ट्रेस पारा हाई हो गया और फिर उन्होंने गुस्से में उस लड़के की क्लास लगा दी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Mar-2025-05-57-PM-2085

मलाइका को देख मचला 16 साल का लड़का

Malaika Arora Scolds 16-Year-Old-boy: बाॅलीवुड की फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम उन एक्ट्रेसेज कि लिस्ट में आता है, जो न सिर्फ बढ़ती उम्र में फिटनेस गोल्स देती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी कमाल का है. मलाइका हर आउटफिट में ही कयामत ढाती नजर आती हैं. यही वजह है कि वह 51 साल की उम्र में भी अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं. हालांकि इस वक्त मलाइका के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है, जिसमें वह एक 16 साल के लड़के की क्लास लगाती नजर आ रही है. जानिए क्यों?

मलाइका को देख मचला 16 साल का लड़का

Advertisment

दरअसल, मलाइका इन दिनों टीवी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं. जहां वह अपने बिंदास अंदाज की वजह से लोगों का ध्यान खींचती नजर आती हैं. वे जब स्टेज पर होती हैं, तो छोटे हों या बड़े, हर कोई उनकी खूबसूरत अदाओं पर फिदा हो जाता है. ऐसा ही एक अजीब वाकया डांस शो में हुआ जब एक 16 साल का लड़का उन्हें देखकर बेकाबू हो गया और उन्हें डांस करते हुए ऐसे-ऐसे इशारे करने लगा कि वह असहज हो गईं और उनकी मम्मी को कॉल करने की धमकी देने लगीं.

एक्ट्रेस ने लगाई लड़कों को फटकार

डांस शो से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा किस तरह से16 साल के लड़के को डांटती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि 'अपनी मम्मी का फोन नंबर दो. इसके बाद कंटेस्टेंट पूछता है क्यों. तभी एक्ट्रेस कहती हैं कि 16 साल का बच्चा है, डांस कर रहा है मतलब सीधा मुझे देख कर और गंदे इशारे कर रहा  है.वाओ कह रहा है, सीधा मुझे देखकर. आंख मार रहा है. फ्लाइंग किस दे रहा है.’ लड़के की हरकत को बाकी कंटेस्टेंट ने भी गलत बताया. एक डांसर ने कहा, ‘उनका डांटना सही था. उनके आगे ही किया. उसकी ऐज ही क्या है ऐसा करने की.’, दूसरे ने कहा- 'वह सही कह रही हैं...मलाइका उसकी मां से उम्र में बड़ी हैं' ,वहीं, एक लड़की कहती है कि उसको डांटना जस्टीफ़ाइड था, उसकी उम्र ही क्या है अभी ये चीज करने की. हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि एक्ट्रेस सिर्फ बच्चे के साथ मस्ती कर रही हैं और उसे डरा रही हैं. लेकिन , अब इसका सच क्या है, ये तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन से मिली आमिर अली की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, एक्टर ने किया कुछ ऐसा, देखकर फैंस हुए इंप्रेस


Entertainment News in Hindi Viral Video Malaika Arora latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Malaika Arora Schools 16 year old boy malaika arora angry malaika arora 16 year old boy
Advertisment