अभिषेक बच्चन से मिली आमिर अली की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, एक्टर ने किया कुछ ऐसा, देखकर फैंस हुए इंप्रेस

Aamir Ali Rumored Girlfriend Meet Abhishek Bachchan: आमिर अली ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड की मुलाकात अभिषेक बच्चन से करवाई. इस दौरान अभिषेक ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस इंप्रेस हो गए.

Aamir Ali Rumored Girlfriend Meet Abhishek Bachchan: आमिर अली ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड की मुलाकात अभिषेक बच्चन से करवाई. इस दौरान अभिषेक ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस इंप्रेस हो गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aamir ali

Image Source- Social Media

Aamir Ali Rumored Girlfriend Meet Abhishek Bachchan: टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर की एक होली वीडियो वायरल हुई थी , जिसमें वो मिस्ट्री गर्ल को कलर लगाते नजर आए थे. इस लड़की का नाम अंकिता कुकरेती (Ankita Kukreti) हैं, जो खुद एक एक्ट्रेस हैं. दोनों का वीडियो सामने आने के बाद से ही अफेयर की खबरें उड़ने लगी. इस बीच अब एक्टर रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ मूवी थिएटर पर स्पॉट हुए, जहां उन्होंने अभिषेक बच्चन से उनकी मुलाकात करवाई. इस दौरान अभिषेक ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस इंप्रेस हो गए. 

Advertisment

अभिषेक से मिली आमिर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड

सोशल मीडिया पर आमिर अली का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड अंकिता के साथ मूवी थिएटर पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो पहले कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से मिलते हैं. फिर वो अंकिता को रेमो की पत्नी से मिलवाते है. इसी दौरान वहां एक्टर अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक (Abhishek Bachchan) आमिर को देखते ही खड़े हो जाते हैं और उन्हें गले लगाते है. फिर वो आमिर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अंकिता से हाथ मिलाते हैं और खुद को अभिषेक कहकर इंट्रोड्यूस करवाते हैं. इस दौरान अभिषेक के चेहरे पर एक मुस्कान नजर आती है. वहीं, अब एक्टर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

एक्टर की हो रही जमकर तारीफ

दरअसल, जिस तरह से अभिषेक आमिर अली और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड से मिलते है, वो देख यूजर्स काफी इंप्रेस हो गए है और कमेंट पर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'एक बेटी का पिता, सच में रोल मॉडल है.' दूसरे यूजर ने अभिषेक के लिए कहा- 'प्यार आ गया, अच्छे व्यवहार वाला आदमी है.' तीसरे ने लिखा- 'क्या तमीज है, खड़े होकर हाथ मिलाना.' चौथे ने तो अभिषेक को जमीन से जुड़ा व्यक्ति तक कह दिया वहीं, एक अन्य ने भी एक्टर की व्यवहार की तारीफ की. बता दें, अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म बी हैप्पी जो रिलीज हुई है, उसके डायरेक्टर रेमो डिसूजा ही है. 

aamir alii

'उड़ने की आशा' में रोशनी के लिए आएगी नई मुसीबत, सायली को ताना मारेगी रेणुका

तलाक के बाद भी महीने में 2 बार एक्स हसबैंड से मिलती हैं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक ने खुद बताई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Abhishek Bachchan Aamir Ali मनोरंजन न्यूज़ Ankita Kukreti Holi Video ankita kukreti
      
Advertisment