तलाक के बाद भी महीने में 2 बार एक्स हसबैंड से मिलती हैं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक ने खुद बताई वजह

Sania Mirza-Shoaib Malik: सानिया मिर्जा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद से अपने बेटे के साथ दुबई में रहती है. अब हाल ही में शोएब ने बताया कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं.

Sania Mirza-Shoaib Malik: सानिया मिर्जा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद से अपने बेटे के साथ दुबई में रहती है. अब हाल ही में शोएब ने बताया कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sania shoaib

Image Source- Social Media

Sania Mirza-Shoaib Malik: फेमस एथलीट सानिया मिर्जा पिछले साल काफी चर्चा में रही थी. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ उनका शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. शोएब (Shoaib Malik) ने तलाक के बाद एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से तीसरी शादी की और लाइफ में मूव ऑन कर गए हैं. लेकिन सानिया अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक संग लाइफ बिता रही हैं और दुबई में रहती हैं.  इस बीच अब शोएब ने बताया है कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं. क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं.

Advertisment

दुबई क्यों जाते हैं शोएब?

तलाक के बाद से सानिया और शोएब अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. हालांकि बेटे की कस्टडी सानिया के पास है. अब हाल ही में पाकिस्तानी रमजान शो में शोएब मलिक ने अपने को-पैरेंट होने को लेकर बात की. उन्होंने इस दौरान अपने बेटे संग रिश्ते के बारे में भी बताया और ये भी कहा कि वो महीने में दो बार दुबई जाते हैं. शोएब  ने कहा- 'हमारा रिश्ता बाप-बेटे से ज्यादा दोस्ती का है. वह मुझे भाई कहता है और कभी-कभी मैं भी उसे भाई कहता हूं. मैं दुबई में महीने में दो बार उससे मिलने जरूर जाता हूं और जब मैं वहां होता हूं, तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता हूं.'

सानिया से मिलते हैं शोएब

पूर्व क्रिकेटर शोएब ने आगे बताया कि वो अपने बेटे से वीडियो कॉल पर भी बातें करते हैं. उन्होंने कहा- 'मेरा उसके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. हम हर रोज वीडियो कॉल पर जुड़ते हैं और हर बात पर चर्चा करते हैं.' इस दौरान शोएब ने ये भी बताया कि जब वो बेटे इजहान से मिलते हैं तो उनकी मुलाकात सानिया से भी होती रहती है. बता दें, सानिया से अलग होने के बाद जहां शोएब ने तीसरी शादी कर ली है. वहीं, सानिया  बेटे इजहान की परवरिश में बिजी हैं. वो अक्सर उसके साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. वहीं, पिछले साल हसीना कपिल शर्मा के शो में नजर आई थी. इस दौरान उन्होंनेएक सवाल पर कहा था कि उन्हें लव इंट्रेस्ट ढूंढना है. उनकी इस बात से ये तो साफ हो गया कि वो फिलहला सिंगल हैं.

IPL 2025: श्रद्धा कपूर से वरुण धवन तक, जानिए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारें करेंगे परफॉर्म
Swara Bhaskar ने बेटी राबिया को दे रहीं सर्वधर्म शिक्षा, कहा- 'विभिन्न धर्मों के रीति-रिवाजों से वाकिफ करवाया'
Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sania Mirza Shoaib Malik latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment