बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी है. एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. एक्टर ने बिना किसी गॉडफादर के अपनी एक पहचान बनाई है. एक्टर का जन्म 16 जनवरी 1985 में राजधानी दिल्ली में हुआ था. आज हम आपको एक्टर की नेटवर्थ बताएंगे.
18 साल की उम्र में शुरु की मॉडलिंग
एक्टर ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम रखा था. एक्टर ने अपने खर्चों के लिए मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने काफी लंबे टाइम तक मॉडलिंग की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी शो 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' से की थी. एक्टर ने साल 2012 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था.
कियारा अडवाणी के साथ की शादी
एक्टर ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरुआत की जो कि काफी ज्यादा हिट रही. इसके बाद उन्होंने एक से एक हिट फिल्में की थी. एक्टर ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में कियारा अडवाणी के साथ काफी धूमधाम से शादी की थी. एक्टर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
एक्टर की नेटवर्थ
एक्टर की महीने की कमाई 50 लाख से ज्यादा है और उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ रुपये है. एक्टर को बाइक और लग्जरी कारों का भी काफी ज्यादा शौक है. एक्टर की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये है. हालांकि एक्टर की पत्नी कियारा की संपत्ती 15 मिलियन डॉलर है.
दोनों की कुल संपत्ति