फेमस फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के ये सितारें उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे है. बेनेगल का 23 दिसंबर को निधन हो गया था. उनका मुंबई के शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. निर्माता को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जा रही है. उनके अंतिम संस्कार की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये सितारें रहें मौजूद
उनके अंतिम संस्कार में कई फिल्मी सितारें नजर आए. उनकी आखिरी श्रद्धांजलि नसीरुद्दीन शाह, उनकी वाइफ रत्ना पाठक और उनके बेटे विवान शाह, बोमन ईरानी, नंदिता दास, कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता, ईला अरुण, रजित कपूर, अशोक पंडित नजर आए. उनके निधन पर नसीरुद्दीन शाह और बोमन ईरानी काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए.
वोकहार्ट अस्पताल में ली आखिरी सांस
श्याम ने 23 दिसंबर की शाम को मुंबई सेंट्रेल के वोकहार्ट अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. बेनेगल लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नाग, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और सिनेमेटोग्राफर गोविंद निहलानी मौजूद थे.
ये भी पढे़ं- सपना चौधरी ने पिता के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया अगर वो जिंदा होते तो...
ये भी पढ़ें- मायके ससुराल में नहीं, बल्कि बेटी के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश रवाना हुई ऐश्वर्या राय
इन फिल्मों में किया काम
श्याम बेनेगल ने फिल्मी दुनिया में 1973 में आई फिल्म 'अंकुर' से कदम रखा. यह फिल्म गावों में होने वाले शोषण पर आधारित थी. इसने बॉक्स ऑफिस सफलता, क्रिटिक्स की तारीफ और पुरस्कार तीनों हासिल किए. निशांत (1975), मंथन (1976), और भूमिका (1977) उनकी सबसे दमदार फिल्म कहलाईं.
ये भी पढे़ं- मौत से 10 दिन पहले सेलेब्स के बीच श्याम बेनेगल ने यूं मनाया था अपने जन्मदिन का जश्न, तस्वीरें हुई वायरल
ये भी पढे़ं- नहीं रहें श्याम बेनेगल, वो डायरेक्टर जिनकी फिल्म ने करवा दिया था बांग्लादेश में तख्ता पलट