/newsnation/media/media_files/2025/09/11/shriya-saran-2025-09-11-09-18-51.jpg)
Shriya Saran Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress Lip Kiss: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जो सरेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. कोई हाथ पकड़े, कोई किसी को गले लगाते तो कोई अपने साथी को भीड़ में सपोर्ट करता है. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो अपने सरेआम पति को लिप किस करके प्यार लुटाती है. मीडिया के सामने स्पॉट होना हो, या फिर कोई इवेंट हो, ये एक्ट्रेस हमेशा किस करते हुए नजर आती है. इस वजह से एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन की, जो 11 सितंबर को अपना 43वां जन्मदिन (Shriya Saran Birthday) मना रही हैं. श्रिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई तेलुगु फिल्म 'इष्टम' से की थी. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने रितेश देशमुख की फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने रजनीकांत से लेकर कई बड़े स्टार्स संग काम किया है. इमरान हाशमी संग फिल्म आवारापन में उनकी मासूमियत को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं, अजय देवगन की फिल्म दृष्हम से भी श्रिया को खूब पॉपुलैरिटी मिली.
पति को लेकर चर्चा में रहती हैं एक्ट्रेस
श्रिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई संग राजस्थान के उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी की थी. एक्ट्रेस की एक बेटी भी है. लेकिन इन सबके बीच श्रिया सोशल मीडिया पर अपने पति को सरेआम लिप किस करने के लिए ट्रोल होती है. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था- 'मेरे हसबैंड को लगता है कि मुझे किस करना नॉर्मल बात ही है.
मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत चीज है. मेरे पति को ये लॉजिक ही समझ नहीं आता कि अपनी पत्नी को किस करने पर वो ट्रोल क्यों होते हैं.' वहीं, कुछ दिनों पहले टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के तलाक की अफवाह भी उड़ रही थी. हालांकि इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें- Nishaanchi में 'रिंकू' के रोल में नजर आएंगी वेदिका पिंटू, इस नाम का अनुराग कश्यप से है गहरा नाता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, ये दो एक्टर्स लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास