छावा के डायरेक्टर संग श्रद्धा कपूर ने मिलाया हाथ, इस बायोपिक में नजर आएंगी एक्ट्रेस?

Shraddha Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस छावा के डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रही हैं.

Shraddha Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस छावा के डायरेक्टर संग फिल्म करने जा रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shraddha Kapoor (1)

Shraddha Kapoor Photograph: (Shraddha Kapoor (Instagram))

Shraddha Kapoor Upcoming Film: श्रद्धा कपूर का नाम आज के समय में  बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. तब से ही एक्ट्रेस के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का इंताजर कर रहे हैं. अब श्रद्धा के नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि एक्ट्रेस ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा (Chhaava) के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) संग हाथ मिलाया है. चलिए जानते हैं, किस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस.

Advertisment

किस फिल्म में नजर आएंगी श्रद्धा? 

दरअसल डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म का नाम ईथा (Eetha) बताया जा रहा है. जो महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर (Vithabai Narayangaonkar) की बायोपिक है. 1935 में जन्मी विठाबाई नारायणगांवकर के दौर पर महिलाओं को अपना हुनर दिखाना की इज्जात नहीं होती थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने  लवणी डांस के दम पर लोगों को प्रभावित किया था, जिस वजह से लोग उन्हें तमाशा की महाराना भी कहते थे. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

अब  विठाबाई नारायणगांवकर  के संघर्ष, जुनून और जज्बे की कहानी को बड़े पर्दे पर श्रद्धा कपूर दिखाती नजर आ सकती हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस खबर के सामने आने के बाद श्रद्धा के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब श्रद्धा इस तरह के रोल करती नजर आएंगी. हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार  मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में जन्मा वो एक्टर, जिसकी 4 पीढियां कर रही बॉलीवुड पर राज, पैसे उधार लेकर बना था सुपरस्टार

ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की मां ने एक्टर की पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा, गांव से आते वक्त नजरें नहीं मिलाते थे एक्टर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi vithabai narayangaonkar biopic eetha shraddha kapoor upcoming film actress shraddha kapoor Shraddha Kapoor
Advertisment