Pankaj Tripathi की मां ने एक्टर की पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा, गांव से आते वक्त नजरें नहीं मिलाते थे एक्टर

Pankaj Tripathi Mother Death: पंकज त्रिपाठी की मां का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऐसे में जानते हैं, एक्टर का उनके साथ कैसा रिश्ता था.

Pankaj Tripathi Mother Death: पंकज त्रिपाठी की मां का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. ऐसे में जानते हैं, एक्टर का उनके साथ कैसा रिश्ता था.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pankaj Tripathi (1)

Pankaj Tripathi Photograph: (Pankaj Tripathi Instagram)

Pankaj Tripathi Mother Death: जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. एक्टर पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट गया है और उनकी मां  हेमवंती देवी (Hemvanti Devi) का निधन हो गया है. अपनी मां के अंतिम समय में पंकज उनके साथ ही थे. पंकज हमेशा से अपनी मां को अपने साथ मुंबई में रखना चाहते थे, लेकिन उनकी मां को गांव में रहना ही पसंद था. वहीं,  ये बहुत कम लोग जानते हैं कि पंकज की मां ने एक्टर की पत्नी मृदुला (Mridula)  को आजतक बहू के तौर पर स्वीकार नहीं किया  था. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह.

Advertisment

पंकज और उनकी मां का रिश्ता

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी मां के बहुत करीब थे. वह अक्सर कहते थे कि उनकी मां ने उन्हें अनुशासन, विनम्रता और दया सिखाई. एक्टर जब मुंबई में सफल हुए तो वो हमेशा अपनी मां को साथ रखना चाहते थे. लेकिन उनकी मां को गांव में ही रहना पसंद था. पंकज त्रिपाठी के करीबी अतुल कुमार राय ने अमर उजाला संग बातचीत में बताया कि एक्टर का उनकी मां से गहरा लगाव था. यहां तक कि जब वो  गांव से लौटकर मुंबई जाते थे तो उनकी मां रोने लगती थी. ऐसे में एक्टर अपनी मां से नजरें नहीं मिलाते थे, क्योंकि मां का रोना उनसे देखा नहीं जाता था. 

पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा

दरअसल, . पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी उनकी पत्नी  मृदुला के भाई से हुई थी,उसी फंक्शन में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. तब मृदुला नौवीं क्लास और पंकज ग्यारहवीं में पढ़ते थे. इसके बाद से ही दोनों ने मिलना-जुलना शुरू किया और एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. लेकिन उनके परिवार में एक लड़के और लड़की का बात करना पसंद नहीं किया जाता है. दोनों का रिश्ता परिवार को मंजूर नहीं था. हालांकि बाद में किसी तरह से दोनों परिवार को मना लिया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी पंकज त्रिपाठी की मां ने आजतक मृदुला को हू के तौर पर स्वीकार नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर की मां का हुआ निधन

ये भी पढ़ें- मन्नत नहीं, इस बर्थडे मंदिर के बाहर फैंस से मिले शाहरुख खान, एक्टर को देख बेकाबू हुए लोग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Pankaj Tripathi latest news in Hindi Film Pankaj Tripathi मनोरंजन न्यूज़ Pankaj Tripathi Mother Passes Away Pankaj Tripathi Mother
Advertisment