Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर की मां का हुआ निधन

Pankaj Tripathi Mother Passes Away: इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन हो गया है. एक्टर की मां के जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

Pankaj Tripathi Mother Passes Away: इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन हो गया है. एक्टर की मां के जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pankaj Tripathi mother hemwanti devi passes away at age 89

Pankaj Tripathi Mother Passes Away

Pankaj Tripathi Mother Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का निधन हो गया है. एक्टर की मां के जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की मां के निधन की जानकारी उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि हेमवंती देवी का निधन बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में उनके घर पर हुआ. पंकज त्रिपाठी उस वक्त अपनी मां के साथ मौजूद थे.

Advertisment

बयान में दी गई ये जानकारी

आपको बता दें कि त्रिपाठी परिवार ने एक बयान में कहा, 'हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि श्रीमती हेमवंती देवी का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ थीं. उन्होंने अपने परिवार के बीच, नींद में शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. पंकज त्रिपाठी उनके साथ थे.' परिवार ने इस दुख की घड़ी में निजता बनाए रखने की अपील की है और सभी से अनुरोध किया है कि वे श्रीमती हेमवंती देवी को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.

मां का अंतिम संस्कार

बता दें कि पंकज त्रिपाठी की मां का अंतिम संस्कार शनिवार को बेलसंड में किया गया, जिसमें परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए. परिवार ने सभी से इस मुश्किल समय में उनकी निजता का सम्मान करने और शांति से शोक मनाने का मौका देने की अपील की है.

एक्टर के पिता का पिछले साल हुआ था निधन

पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन 2023 में हुआ था, ठीक उस समय जब एक्टर को फिल्म ‘मिमी’ में उनकी भूमिका के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. अब मां के निधन से एक्टर और उनका परिवार एक बार फिर गहरे शोक में है. इसके साथ ही फैंस भी एक्टर और उनके परिवार को हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'मेरा टाइम नजदीक आ गया', प्रेग्नेंसी में बिगड़ी भारती सिंह की तबीयत, कॉमेडियन ने डिलीवरी को लेकर कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Pankaj Tripathi News pankaj tripathi family Pankaj Tripathi Pankaj Tripathi Mother Pankaj Tripathi Mother Passes Away
Advertisment