/newsnation/media/media_files/2025/11/02/pankaj-tripathi-mother-hemwanti-devi-passes-away-at-age-89-2025-11-02-18-04-30.jpg)
Pankaj Tripathi Mother Passes Away
Pankaj Tripathi Mother Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का निधन हो गया है. एक्टर की मां के जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की मां के निधन की जानकारी उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि हेमवंती देवी का निधन बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में उनके घर पर हुआ. पंकज त्रिपाठी उस वक्त अपनी मां के साथ मौजूद थे.
बयान में दी गई ये जानकारी
आपको बता दें कि त्रिपाठी परिवार ने एक बयान में कहा, 'हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि श्रीमती हेमवंती देवी का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ थीं. उन्होंने अपने परिवार के बीच, नींद में शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. पंकज त्रिपाठी उनके साथ थे.' परिवार ने इस दुख की घड़ी में निजता बनाए रखने की अपील की है और सभी से अनुरोध किया है कि वे श्रीमती हेमवंती देवी को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.
मां का अंतिम संस्कार
बता दें कि पंकज त्रिपाठी की मां का अंतिम संस्कार शनिवार को बेलसंड में किया गया, जिसमें परिवार, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए. परिवार ने सभी से इस मुश्किल समय में उनकी निजता का सम्मान करने और शांति से शोक मनाने का मौका देने की अपील की है.
एक्टर के पिता का पिछले साल हुआ था निधन
पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन 2023 में हुआ था, ठीक उस समय जब एक्टर को फिल्म ‘मिमी’ में उनकी भूमिका के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. अब मां के निधन से एक्टर और उनका परिवार एक बार फिर गहरे शोक में है. इसके साथ ही फैंस भी एक्टर और उनके परिवार को हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरा टाइम नजदीक आ गया', प्रेग्नेंसी में बिगड़ी भारती सिंह की तबीयत, कॉमेडियन ने डिलीवरी को लेकर कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us