/newsnation/media/media_files/2025/11/02/bharti-singh-gives-health-update-protein-low-share-what-she-having-on-her-pregnancy-time-2025-11-02-16-32-12.jpg)
Bharti Singh Health Update
Bharti Singh Health Update: भारती सिंह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं. जी हां, हाल ही में भारती ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दूसरी बार मां की गुड न्यूज दी थी. भारती ने अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड ट्रिप पर गई थी, जहां से कॉमेडियन ने इस खुशखबरी का एक अनोखे अंदाजमें ऐलान किया था. वहीं, भारती अपने व्लॉगस के जरिए फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ के खास पलों की झलक दिखती रहती हैं. इसी बीच अपने व्लॉग में भारती सिंह ने फैंस को अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दी है.
भारती ने सिंह ने अपने व्लॉग में बताया कि उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही है. डॉक्टर ने भी भारती सिंह को प्रोटीन लेवल बढ़ाने के लिए कहा है, क्योंकि प्रोटीन के कम होने से प्रेग्नेंसी में रिस्क होता है. कॉमेडियन ने आगे बताया, 'मेरा टाइम नजदीक आ रहा है. किसी भी वक्त डिलीवरी हो सकती है. बेबी कभी भी आ सकता है. बहुत सारा काम बाकि है, मुझे प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाना है, और मैं इन दिनों ढीले-ढीले कपड़ें पहन रही हूं क्योंकि बहुत गरमी लग रही है. भारती ने आगे बात रखते हुए बताया, 'मेरी प्रोटीन कम है, इसलिए डॉक्टर ने मुझे अंडे खाने की सलाह दी है. प्रोटीन की कमी नहीं होनी चाहिए. मेरी शुगर भी थोड़ी बढ़ गई है. प्रेग्नेंसी में कई बार जिन लोगों को शुगर नहीं होती, उन्हें भी ये दिक्कत हो जाती है. अब मैं रोज सुबह अंडे खाती हूं और आटा-चावल पूरी तरह छोड़ दिया है.'
भारती ने फैंस से अपना डाइट चार्ट शेयर की
भारती अपने खाने को लेकर आगे बताया कि वो अब रागी की रोटी, लौकी की सब्जी और ब्लैक टी ले रही हैं. कॉमेडियन ने अपने फैंस को एडवाइस दी कि, 'आप एक दिन बाजरा, एक दिन रागी और एक दिन मक्का खाओ, बहुत मजा आता है. आप लोगों भी जरूर ट्राई करना.' वहीं, प्रेग्नेंसी में भारती को काम करते देख फैंस उनकी एनर्जी और पॉजिटिविटी की खूब तारीफ कर रहे हैं. भारती का यह सफर बताता हैं कि हिम्मत और हसीं दोनों के साथ हर चुनौती को आसानी से पार कर लेती हैं.
ये भी पढ़ें: कितने अमीर हैं Shahrukh Khan? 'किंग' के बर्थडे पर जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई का राज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us