/newsnation/media/media_files/2025/11/02/shahrukh-khan-celebrate-birthday-on-2-november-know-his-networth-he-is-most-richest-actor-in-bollywo-2025-11-02-12-10-46.jpg)
Shahrukh Khan Net worth
Shahrukh Khan Net worth: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिहोंने मेहनत, लगन और जुनून से सफलता की नई मिसाल कायम की है. दिल्ली की गालियों से लेकर दुनियाभर के दिलों तक पहुंचने वाली शाहरुख की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है. शाहरुख की फिल्मो में रोमांस, इमोशन और करिश्मा का ऐसा मेला देखने को मिलता है, जो दर्शकों को हर बार मोह लेता है. शाहरुख खान ने बॉलीवुड को कई ऐसी सुपरहिट फिल्में दी है, जिसकी दीवानीयत फैंस में आज भी नजर आती हैं. वहीं, एक्टर न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि नेटवर्थ और लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं शाहरुख खान की नेटवर्थ कितनी हैं.
शाहरुख बने भारत के सबसे अमीर फिल्म एक्टर
बता दें, शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ बॉलीवुड के किंग नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया के भी बादशाह हैं. जी हां, एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, एक्टर की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ तक पहुंच गई है, जिससे शाहरुख भारत के सबसे अमीर फिल्म एक्टर बन गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह की यह संपत्ति केवल फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके कई बिजनेस वेंचर्स से आती है.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए से एक्टर न सिर्फ एक सक्सेसफुल प्रोडक्शन हाउस खड़ा किया है, इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विजुअल इफेक्ट्स और डिजिटल कंटेंट के क्षेत्र में भी अपनी पहचाना बनाई है. वहीं शाहरुख खान की फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता से उनकी ब्रांड वैल्यू को लगातार बढ़ा रही है.
बिजनेसमैन भी हैं बॉलीवुड के बादशाह
वहीं, फिल्मी करियर के साथ-साथ शाहरुख का स्पोर्ट्स में भी बड़ा दखल है. एक्टर कोलकाता नाइट्स राइडर्स (केकेआर) आईपीएल टीम के सह-मालिक हैं, शाहरुख खान को हर साल करोड़ो की कमाई होती है. टीम की ब्रांडिंग, मर्चेंडाइजिंग और आईपीएल की सफलता ने एक्टर की नेटवर्थ को और मजबूत किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान ने शराब और अन्य कई कंपनी में भी निवेश किया है, जिससे उन्हें लगातार स्थायी आय होती रहती है. इस तरह शाहरुख खान न केवल सिनेमा के सुपरस्टार हैं, बल्कि अपने समझदार निवेशों के डैम पर एक अच्छे बिजनेस आइकन भी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, रिलीज किया King का धांसू टाइटल वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us