Shahrukh Khan ने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, रिलीज किया King का धांसू टाइटल वीडियो

King Title Video Out: किंग शाहरुख खान ने बर्थडे पर अपने फैंस को एक खास रिटर्न गिफ्ट दिया है. जी हां, उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल वीडियो रिलीज कर दिया है.

King Title Video Out: किंग शाहरुख खान ने बर्थडे पर अपने फैंस को एक खास रिटर्न गिफ्ट दिया है. जी हां, उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल वीडियो रिलीज कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
King Teaser Out Shahrukh Khan gave big gift to fans on his birthday

King Title Video Out

King Title Video Out: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने जमकर शुभकामनाएं दीं. वहीं, उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर आधी रात से ही फैंस की भारी भीड़ जुट गई. वहां शाहरुख के चाहने वालों ने जश्न मनाया, आतिशबाजी की और केक काटकर अपने पसंदीदा स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसी बीच अब किंग खान ने भी अपने फैंस को एक खास रिटर्न गिफ्ट दिया है. जी हां, उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ (King) का टाइटल वीडियो रिलीज कर दिया है.

Advertisment

‘किंग’ का टाइटल वीडियो हुआ रिलीज

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक शेयर किया. शेयर किए गए टाइटल वीडियो में उनका इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिला. वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. जी हां, फैंस फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. वहीं टाइटल वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- #KING #KingTitleReveal, It’s showtime! See you in cinemas, 2026!'

शाहरुख के करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशना है’ से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 50,000 रुपये फीस मिली थी. फिल्म में जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह जैसे बड़े सितारे भी थे. हालांकि यह उनकी पहली रिलीज फिल्म नहीं थी, इससे पहले उनकी फिल्म ‘दीवाना’ सिनेमाघरों में आ चुकी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और शाहरुख रातोंरात सुपरस्टार बन गए.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ (2023) में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल थे.
अब किंग खान अपनी नई फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. बता दें, ‘किंग’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Nita Ambani ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, पिंक सूट में दिखीं बेहद गॉर्जियस, वायरल हुआ वीडियो

King Title Video Out हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan birthday celebrations Shah Rukh Khan birthday shahrukh khan king film
Advertisment