Nita Ambani ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, पिंक सूट में दिखीं बेहद गॉर्जियस, वायरल हुआ वीडियो

Nita Ambani Birthday Celebration: बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया है. ऐसे में चाहिए एक नजर डालते हैं नीता अंबानी के लुक्स और सेलिब्रेशन पर.

Nita Ambani Birthday Celebration: बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया है. ऐसे में चाहिए एक नजर डालते हैं नीता अंबानी के लुक्स और सेलिब्रेशन पर.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nita Ambani Birthday Celebration

Nita Ambani Birthday Celebration

Nita Ambani Birthday Celebration: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और देश की जानी-मानी बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने हाल ही में अपना 62वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया. जी हां, 1 नवंबर को नीता अंबानी का बर्थडे था, इस खास मौके पर जामनगर में उनकी टीम ने एक सरप्राइज सेलिब्रेशन होस्ट किया, जिसके बाद सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नीता अंबानी को अपनी टीम के साथ केक काटते, मुस्कुराते और जश्न का आनंद लेते देखा जा सकता है. नीता अंबानी की स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में क्या लिखा चलिए हम आपको बताते हैं. साथ ही बिज़नेसवुमन के लुक्स को लेकर भी बात करते हैं.

Advertisment

नीता अंबानी ने इस तरह सेलिब्रेट किया बर्थडे 

वीडियो में नीता अंबानी का बर्थडे लुक सबका ध्यान खींच रहा है. नीता ने रानी पिंक रंग का खूबसूरत सूट पहना, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की बारीक कारीगरी की गई है. सूट के साथ मैचिंग पैंट, गोल्डन बॉर्डर और हील्स नीता के लुक को परफेक्ट बना रहे थे. नीता ने गूंथी हुई चोटी में फूल लगाए थे और माथे पर बड़ी गोल बिंदी उनके ट्रेडिशनल स्टाइल को पूरा कर रही थी.

फूलों पर चल कर आई नीता अंबानी

वीडियो में देखा गया कि जैसे ही नीता कमरे से बहार निकलती हैं, उनके स्वागत में गुलाब की पंखुड़ियों से सजा रास्ता बनाया गया था. नीता अंबानी मुस्कुराते हुए अपनी हील्स उतारकर फूलों की राह पर चलती हैं और सरप्राइज देखकर बेहद खुश हो जाती हैं. आगे वो अपनी टीम के साथ खूबसूरती से सजे बर्थडे एरिया में केक काटती हैं और मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आती हैं. वहीं, नीता का यह पिंक गोल्डन लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: वो एक्ट्रेस जिसने गुस्से में जड़ दिया था Shahrukh Khan को थप्पड़, चौंक गया था सेट पर मौजूद हर शख्स

Nita Ambani Birthday nita ambani jewellery collection nita ambani look Nita Ambani style nita ambani मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment