/newsnation/media/media_files/2025/11/02/shahrukh-khan-birthday-special-2025-11-02-09-11-26.jpg)
Shahrukh Khan Birthday Special
This Bollyowood Actress Slapped Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चक दे इंडिया’, ‘डॉन’, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी आया जब क बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सेट पर शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया था? आइए हम आपको बताते हैं पूरी कहानी...
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
ये किस्सा फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (2000) की शूटिंग के दौरान का है. फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही थी. एक एक्शन सीन में जूही चावला के पास से आग का गोला गुजरना था. जूही को इस सीन के बारे में शूटिंग से कुछ देर पहले ही बताया गया, जिससे वो डर गईं और उन्होंने सीन करने से मना कर दिया. लेकिन शाहरुख खान, जो उस समय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी थे, उन्होंने उन्हें किसी तरह से मनाया और सीन के लिए तैयार किया.
गुस्से में जूही ने मारा थप्पड़
जैसे ही सीन की शूटिंग शुरू हुई, आग का गोला जूही के बहुत पास से गुजरा. डर और घबराहट में उन्होंने गुस्से में शाहरुख खान को सबके सामने थप्पड़ मार दिया और सेट छोड़कर सीधे अपने मेकअप रूम में चली गईं.
शाहरुख ने मांगी माफी
शाहरुख खान को एहसास हुआ कि उन्होंने जूही पर अनावश्यक दबाव डाल दिया था. इसके बाद वो तुरंत उनके पास पहुंचे, उन्हें शांत किया और माफी मांगी. उन्होंने माना कि जूही इस सीन के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थीं और उन्हें मजबूर नहीं करना चाहिए था. जूही ने भी बाद में बात समझी और दोनों के बीच सब कुछ नार्मल हो गया. शूटिंग दोबारा शुरू हुई और सीन सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
आज भी हैं अच्छे दोस्त और बिजनेस पार्टनर
इस घटना के बावजूद शाहरुख खान और जूही चावला की दोस्ती में कभी दरार नहीं आई. दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और बिजनेस पार्टनर भी हैं. दोनों आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के को-ओनर हैं. वहीं शाहरुख के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त भी जूही चावला ने कोर्ट में उनके लिए जमानतदार के रूप में पेश होकर अपनी दोस्ती का फर्ज निभाया था.
ये भी पढ़ें: 'कोई मराठी एक्ट्रेस है', Sunita Ahuja ने Govinda के अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, एक्टर को लेकर सरेआम कह डाली ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us