/newsnation/media/media_files/2025/11/01/sunita-ahuja-breaks-silence-on-govinda-affair-she-said-koi-marathi-actress-hai-2025-11-01-23-06-34.jpg)
Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumours
Sunita Ahuja on Govinda Affair Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लंबे वक्त से शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के अलग होने और गोविंदा के अफेयर की खबरें मीडिया में लगातार चर्चा में हैं. ऐसे में अब सुनीता ने खुद इन अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया है. तो चलिए आपको भी बताते हैं इस बारे में सुनीता आहूजा ने क्या कुछ कहा?
'जब तक मैं गोविंदा को रंगे हाथ न पकड़ लूं…'
हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा शामिल हुईं, जहां उनसे गोविंदा और उनके रिश्ते पर चल रही खबरों को लेकर सवाल किया गया. पारस ने कहा कि मीडिया में काफी वक्त से ये खबरें चल रही हैं कि गोविंदा और सुनीता के बीच झगड़ा चल रहा है और दोनों अलग हो चुके हैं. इस पर सुनीता ने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने मीडिया को 10 बार बोला है. सुना मैंने भी है, लेकिन जब तक मैं अपनी आंखों से नहीं देख लूं या गोविंदा को रंगे हाथ न पकड़ लूं, मैं किसी बात पर यकीन नहीं करूंगी और न ही कोई ऐलान करूंगी.'
'सुना है कोई मराठी एक्ट्रेस है'
पारस ने जब सुनीता से पूछा कि वो किस चीज में रंगे हाथ पकड़ने की बात कर रही हैं, तो उन्होंने साफ कहा, 'जो भी अफेयर की बातें चल रही हैं, मैंने भी सुना है कि कोई मराठी एक्ट्रेस है. लेकिन देखिए, अब इस उम्र में ऐसे अफेयर करने का कोई मतलब नहीं. गोविंदा को अब अपनी बेटी टीना को सेटल करने और बेटे यश के करियर पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन हां, अफवाहें मैं भी सुन रही हूं.'
'जब सच बोलूंगी तो खुद मीडिया को बुलाऊंगी'
सुनीता ने आगे कहा कि जब तक वह खुद कुछ नहीं कहतीं, तब तक मीडिया को किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैंने मीडिया को बोला है कि जब मैं मुंह खोलूंगी, सच बोलूंगी, झूठ बोलना मुझे आता नहीं. मैं कुछ नहीं छिपाऊंगी. अगर कुछ होगा, तो मैं खुद मीडिया को बुलाकर कहूंगी कि हां, ऐसा है. आखिर मेरा पति है, मैं क्यों छिपाऊंगी?'
फैंस से भी सवाल करेंगी सुनीता
सुनीता ने यह भी कहा कि अगर कभी ऐसी स्थिति आई, तो वह गोविंदा के फैंस से भी राय लेंगी. सुनीता ने कहा, 'मैं फैंस से पूछूंगी कि अगर गोविंदा ने ऐसा किया है, तो क्या ये सही है? क्या 40 साल की बीवी को छोड़ किसी और के साथ रहना ठीक है? मैं देखना चाहती हूं कि फैंस मेरा साथ देंगे या गोविंदा का.'
ये भी पढ़ें: Thamma ने फिर मचाया धमाल, 2025 की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों में पहुंची आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us