Thamma ने फिर मचाया धमाल, 2025 की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों में पहुंची आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म

Thamma Box Office Collection Day 12: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की कमाई में बहुत लंबा उछाल देखने को मिला है. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

Thamma Box Office Collection Day 12: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की कमाई में बहुत लंबा उछाल देखने को मिला है. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
ayushmann khurrana rashmika mandanna film Thamma enters top 10 grossing films of 2025

Thamma Box Office Collection Day

Thamma Box Office Collection Day 12: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ ने 21 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी. शुरुआती दिनों में फिल्म ने शानदार कमाई की, हालांकि वीकडेज में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई और किसी भी दिन ये 6 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई. लेकिन जैसे ही वीकेंड की शुरुआत हुई, फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली और बॉक्स ऑफिस पर दोबारा धमाका कर दिया.

Advertisment

‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को 10 दिनों के एक्सटेंडेड वीक का फायदा मिला, जिसके दौरान इसने 108.4 करोड़ रुपये की कमाई की. 11वें दिन फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ रुपये रहा, जबकि 12वें दिन यानी आज 8 बजे तक ‘थामा’ ने 3.42 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 114.82 करोड़ रुपये पहुंच गया है. (सैक्निल्क के मुताबिक ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव संभव है).

2025 की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों में ‘थामा’

फिल्म अब 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ‘थामा’ ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (113.62 करोड़) को पछाड़ते हुए 10वें स्थान पर जगह बना ली है. अब इसका अगला लक्ष्य अक्षय कुमार की ही फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (117.01 करोड़) है, जो फिलहाल 9वें नंबर पर है.

‘थामा’ को हिट बनने के लिए कितनी करनी होगी कमाई?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक आदित्य सरपोतदार की ये फिल्म 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.  सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 155.25 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, फिल्म को ‘हिट’ का टैग हासिल करने के लिए अपने बजट का कम से कम दोगुना (लगभग 290 करोड़ रुपये) कमाना होगा. इस लिहाज से, भले ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया हो, लेकिन ‘हिट’ बनने के लिए इसे अभी लंबा सफर तय करना बाकी है.

ये भी पढ़ें: 'अपनी शकल देखो', जब ताहिरा कश्यप ने एक्टर बनने की बात पर Ayushmann Khurrana से कही थी ऐसी बातें

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi actress Rashmika Mandanna Aayushman Khurana Thamma Thamma Box Office Collection Thamma Box Office Collection Day 12
Advertisment