/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ayushmann-khurrana-reveals-tahira-kashyap-told-look-at-your-face-about-becoming-an-actor-2025-11-01-21-35-04.jpg)
Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap
Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थम्मा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वीजे के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल, विक्की डोनर और कई अन्य फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आयुष्मान ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को यकीन नहीं था कि वो एक्टर बन सकते हैं. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'तुम एक्टर कैसे बन सकते हो?'
इंटरव्यू में आयुष्मान ने उस समय को याद किया जब वो और ताहिरा डेटिंग कर रहे थे और पंजाब यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वो हमेशा से उनसे शादी करना चाहते थे. मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, 'एक दिन, उन्होंने मुझसे पूछा, 'तुम ज़िंदगी में क्या करने की सोच रहे हो? पैसे कैसे कमाओगे?' मैंने उनसे कहा कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं. वो एक साथ हंसने और रोने लगीं, ये सोचकर कि तुम एक्टर कैसे बन सकते हो? अपना चेहरा देखो?' मैं एक बेवकूफ था, कोई भी मेरे चेहरे को देखकर ये अनुमान नहीं लगा सकता था कि मैं एक्टर बन जांऊगा. यहां तक कि उन्हें भी मुझ पर विश्वास नहीं था. मैं बहुत आत्मविश्वास के साथ जीता था.'
आयुष्मान खुराना ने अभिनय में करियर बनाने के लिए अपने पिता की शर्त भी साझा की और कहा, 'मेरे पिता ने एक शर्त रखी थी कि अगर मुझे कला और थिएटर में करियर बनाना है, तो मुझे कॉलेज में टॉपर होना होगा. मैंने तीन साल तक कॉलेज में टॉप किया क्योंकि मैं थिएटर में अपना करियर बनाना चाहता था. ये मुश्किल था, लेकिन वो चाहते थे कि कुछ अच्छा हो.' उन्होंने कहा, 'मैं शाहरुख खान का फैन था, इसलिए मुझे लगा कि एक शिक्षित अभिनेता बनना बेहतर है, उनसे ज़्यादा बुद्धिमान कोई नहीं है. उनके नक्शेकदम पर चलते हुए, मैंने भी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और आखिरकार मुंबई आ गया.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us