मन्नत नहीं, इस बर्थडे मंदिर के बाहर फैंस से मिले शाहरुख खान, एक्टर को देख बेकाबू हुए लोग

Shahrukh Khan Birthday Video: शाहरुख खान इस बार अपने बर्थडे पर फैंस से 'मन्नत' पर नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अपने चाहने वालों कि इच्छा पूरी की. चलिए जानते हैं, कैसे?

Shahrukh Khan Birthday Video: शाहरुख खान इस बार अपने बर्थडे पर फैंस से 'मन्नत' पर नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अपने चाहने वालों कि इच्छा पूरी की. चलिए जानते हैं, कैसे?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shahrukh Khan (9)

Shahrukh Khan Photograph: (Viral Bhayani (Instagram))

Shahrukh Khan Birthday Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 अक्टूबर को अपना 60वां बर्थडे मनाया. हर साल की तरह इस बार भी एक एक्टर के घर 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़ लग गई थी. लेकिन किंग खान मन्नत से अपने फैंस को अपना दीदार नहीं करा पाए. लेकिन इस बार वो रंग मंदिर के बाहर फैंस से मिले. शाहरुख को देखते ही भीड़ जमा हो गई और  एक्टर ने कुछ लोगों से हाथ भी मिलाया. लेकिन भीड़ इस दौरान बेकाबू हो गई थी. 

Advertisment

मंदिर के बाहर फैंस से मिले किंग खान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस बार बर्थडे पर पोस्ट कर बताया था कि वो  मन्नत से अपने फैंस को अपना दीदार नहीं करा पाएंगे. एक्टर ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी से माफी मांगी थी, लेकिन एक्टर ने अपने कुछ फैंस को झलक दिखाकर सरप्राइज कर दिया. पहले तो किंग खान ने अलीबाग वाले अपने फार्महाउस पर एक इवेंट ऑर्गनाइज करवाया था, जहां उन्होंने फैंस के बीच केक काटा. वहीं, अलीबाग से लौटते वक्त बालगंधर्व रंगमंदिर में  शाहरुख खान ने कुछ पल रुककर फैंस से मुलाकात की.  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, एक्टर को  देखकर फैंस बेकाबू हो गए थे. 

पुलिस को चलानी पड़ीं लाठियां

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुंबई पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच शाहरुख खान फैंस को वेव करते दिखे. हालांकि फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो गए और उनके करीब आने लगे, दौड़ने लगे और खूब  चीखते-चिल्लाते दिखें. ऐसे में सिक्योरिटी को एक्टर को बचाना पड़ा और त पुलिसकर्मियों ने शाहरुख खान के फैंस पर लाठियां भी चलाईं. वहीं, अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग का टीजर जारी किया. इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, शाहरुख के साथ इसमें उनकी बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 'माफी मांगता हूं', Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर फैंस से नहीं की मुलाकात, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news shahrukh khan video latest news in Hindi shahrukh khan birthday मनोरंजन न्यूज़ Shahrukh Khan Birthday special
Advertisment