'माफी मांगता हूं', Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर फैंस से नहीं की मुलाकात, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans on His Birthday: किंग शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर आकर फैंस से अपनी मुलाकात कैंसिल कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर करके दी है.

Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans on His Birthday: किंग शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर आकर फैंस से अपनी मुलाकात कैंसिल कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट शेयर करके दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans outside Mannat on His Birthday said I apologize (1)

Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans on His Birthday

Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans on His Birthday: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे पर उनसे मिलने के लिए एक्टर के फैंस मन्नत के बाहर लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब किंग खान ने जो पोस्ट शेयर किया है, उससे फैंस का दिल बुरी तरह टूट गया है. जी हां, शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर आकर फैंस से अपनी मुलाकात कैंसिल कर दी है. इसकी जानकारी किंग खान ने खुद सोशल मीडिया पर दी है और फैंस से ना मिलने की वजह भी बताई है. तो चलिए आपको भी बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

फैंस से नहीं मिल पाएंगे शाहरुख खान

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'अधिकारियों ने मुझे सलाह दी है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं. मैं आप सभी से दिल से माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ कंट्रोल करने से जुड़ी समस्याओं की वजह से ये सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है.'

किंग खान ने पोस्ट में आगे लिखा- 'समझने के लिए शुक्रिया और यकीन मानिए... मुझे आपसे मिलने की जितनी याद आएगी, उससे कहीं ज्यादा मुझे आपकी कमी खलेगी. आप सभी से मिलने और प्यार बांटने का बेसब्री से इंतजार था. आप सभी को प्यार.'

ये भी पढ़ें: कितने अमीर हैं Shahrukh Khan? 'किंग' के बर्थडे पर जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई का राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें shahrukh khan birthday shahrukh khan fans Shahrukh Khan Cancels Meet With Fans on His Birthday
Advertisment