पाकिस्तान में जन्मा वो एक्टर, जिसकी 4 पीढियां कर रही बॉलीवुड पर राज, पैसे उधार लेकर बना था सुपरस्टार

Prithviraj Kapoor Birth Anniversary: क्या आपको पता है कि कपूर खानदान का सबसे पहला सुपरस्टार कौन था, जिसने पैसे उधार लेकर इंडस्ट्री पर कदम रखा था.

Prithviraj Kapoor Birth Anniversary: क्या आपको पता है कि कपूर खानदान का सबसे पहला सुपरस्टार कौन था, जिसने पैसे उधार लेकर इंडस्ट्री पर कदम रखा था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Prithviraj Kapoor

Prithviraj Kapoor Photograph: (Wikipedia)

Prithviraj Kapoor Birth Anniversary: हिंदी फिल्म के इतिहास के पन्नों में कपूर खानदान का नाम हमेशा सबसे ऊपर और सफल फिल्मी घरानों में गिना जाता है. इस परिवार ने आठ दशकों में चार पीढ़ियों तक बॉलीवुड को कई सफल सितारें और सुपरस्टार दिए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपूर खानदान का सबसे पहला सुपरस्टार कौन था, जिसने पैसे उधार लेकर इंडस्ट्री पर कदम रखा था. चलिए जानते हैं, इनके बारे में.

Advertisment

फिल्मों में किसने रखी नींव?

भारतीय सिनेमा की दुनिया में कपूर खानदान की नींव पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) ने रखी थी. उन्होंने न सिर्फ बड़े पर्दे पर अभिनय की नई परिभाषा लिखी बल्कि थिएटर को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. 3 नवंबर 1906 को भारत के पंजाब (वर्तमान में पाकिस्तान का फैसलाबाद) में जन्में पृथ्वीराज कपूर को छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था. 1920 के दशक में अविभाजित भारत में लायलपुर और पेशावर के थिएटरों में उन्होंने एक्टिंग करना शुरू किया. फिर 1927 में बुआ से पैसे उधार लेकर वो बॉम्बे (मुंबई) आए. शुरुआत मे उन्होंने नौ साइलेंट फिल्मों में काम किया था. फिर वे भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में विलने के रोल में दिखें.

इस फिल्म के बाद बने सुपरस्टार

इसके बाद साल 1933 में पृथ्वीराज ने  राजरानी मीरा में सेकेंड लीड की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म से उन्हें स्टारडम मिला. फिर पृथ्वीराज ने विद्यापति (1937) और सिकंदर (1941) जैसी बड़ी फ़िल्मों में काम किया और वो सुपरस्टार बने. इसके बाद उन्होंने पृथ्वी थियेटर्स की शुरुआत की और फिल्मों में कम सक्रिय हो गए और यहां से थिएटर पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे. करीब 16 सालों में उन्होंने 2600 से ज्यादा परफॉर्मेंस दी. 50 के दशक के अंत में, वो वापस सिनेमा में लौटे और उन्हें आइकॉनिक फिल्म मुगल-ए-आजम में देखा गया. 60 के दशक मे उन्हें कई फिल्मों में काम किया और उनकी आखिरी फिल्म1971 में आई कल आज और कल थी.

4 पीढियां कर रही बॉलीवुड पर राज

पृथ्वीराज साल 1972 में इस दुनिया को छोड़ चले गए थे. उन्हें और उनकी और उनकी पत्नी दोनों को एक साथ कैंसर हो गया था. एक्टर की मौत के ठीक दो हफ्ते बाद उनकी पत्नी भी दुनिया को छोड़ चली गई थी. लेकिन एक्टर के जाने के बाद उनकी 4 पीढियां बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. पृथ्वीराज के तीन बेटे थे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर. तीनों ही सुपरस्टार रहे, उनके पोते रणधीर और ऋषि कपूर का करियर भी इंडस्ट्री में सफल रहा. वहीं. एक्टर के परपोती करीना और करिश्मा सभी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वहीं उनके परपोते रणबीर कपूर भी खूब नाम कमा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Pankaj Tripathi की मां ने एक्टर की पत्नी को कभी नहीं दिया बहू का दर्जा, गांव से आते वक्त नजरें नहीं मिलाते थे एक्टर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Prithviraj Kapoor Birth Anniversary prithviraj kapoor
Advertisment