हाथी-घोड़े और एंटीक चीजों से सजा है शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्र का घर, दोनों के पास है 30,000 करोड़ की संपत्ति

Shilpa Shetty-Raj Kundra House Inside Photos: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में हम आपको कपल के आलीशान घर के अंदर की तस्वीरें दिखाएंगे.

Shilpa Shetty-Raj Kundra House Inside Photos: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में हम आपको कपल के आलीशान घर के अंदर की तस्वीरें दिखाएंगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Shilpa Shetty House

Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)

Shilpa Shetty-Raj Kundra House Inside Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. वहीं, अपने रेस्टोरेंट को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में आई. इन सबके बीच एक्ट्रेस के घर फेमस डायरेक्ट फराह खान (Farah Khan) अपने कुक के साथ पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने शिल्पा का आलीशान घर फैंस को दिखाया. चलिए देखते हैं, अंदर से कैसा दिखता है, एक्ट्रेस का घर.

Advertisment

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का घर किसी महल से कम नहीं है. जिसका नाम 'Kundra's' रखा गया है. घर के दरवाजे पर चांदी के दो हाथी रखे हुए है. घर का लिविंग एरिया भी काफी आलीशान है. वहीं, एक किनारे में  एक छोटा बार भी बनाया हुआ है. जो बेहद अट्रैक्टिव लगता है.

Shilpa Shetty House (5)
Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)
Shilpa Shetty House (3)
Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)

शिल्पा और राज कुंद्रा के घर में एंट्री करते हुए ही एक वुडन का हाथा लगा हुआ है. जो घर को एक रॉयल वाइब्स देता है. वहीं दूसरे लिविंग रूम में ब्राउन कलर के सोफे लगाए गए हैं. वहीं, घर में ढेर सारी एंटीक चीजे भी हैं और पेंटिंग को भी बहुत खूबसूरती से सजाया गया है. 

Shilpa Shetty House (2)
Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)

Shilpa Shetty House (4)
Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)

इतने आलीशान और घर में जिम और वर्कआउट स्पेस भी है. शिल्पा के वर्कआउट स्पेस में जिम की  अलग-अलग मशीन रखी हुई है. एक्ट्रेस यही वर्कआअट करती हैं और अपनी वीडियो शेयर करती हैं. इतना ही नहीं, दोनों की रईसी का इस बात से पता चलता है कि उनके घर में शीशे का फर्श लगा हुआ है.

Shilpa Shetty House (1)
Shilpa Shetty House Photograph: (@FarahKhanK)

शिल्पा और राज की कुल संपत्ति?

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर की कीमत 100 करोड़ रुपये है. बता दें, राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैं और बिजनेस स्टील, रियल एस्टेट से वो करोड़ों की कमाई करते हैं. उनकी की पर्सनल संपत्ति 2800 करोड़ रुपये हैं. वहीं, शिल्पा लगभग 150 करोड़ की मालिक है. ऐसे में कपल की कुल संपत्ति लगभग 3000 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- अचनाक प्रेग्नेंट हो गई थी पत्रलेखा, पता चलते ही क्यों डरने लगे थे पति राजकुमार राव? एक्ट्रेस ने खुद बताया

ये भी पढ़ें- 13 साल के लड़के ने जेनिफर मिस्त्री के साथ की थी गंदी हरकत, फिर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shilpa shetty Shilpa Shetty and Raj Kundra Director Farah Khan मनोरंजन न्यूज़ shilpa shetty house
Advertisment