/newsnation/media/media_files/2025/09/06/rajkummar-rao-and-patralekha-2025-09-06-14-51-43.jpg)
rajkummar rao and patralekha Photograph: (Social Media)
Patralekha on Pregnancy: राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. कुछ समय पहले कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी. अब हाल ही में पत्रलेखा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि सालों पहले वो अपने एग्स फ़्रीज़ करवा चुकी थी. हालांकि उन्होंने नेचुरली ही कंसीव किया. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें और उनके पति एक्टर राजकुमार राव को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था, तो वो डर गए थे. चलिए जानते हैं, इसकी वजह.
पत्रलेखा ने करवाए एग्स फ्रीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा जल्द ही मां बनने वाली हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान के यूट्यूब चैनल पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने एग्स फ्रीज करवा चुकी थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने 3 साल पहले अपने एग्स फ्रीज करवाए थे और अब मैं प्रेग्नेंट हूं. मेरे डॉक्टर ने मुझे नहीं बताया था कि ये कितना मुश्किल होने वाला है.
मेरा वजन काफी बढ़ गया था और जो मेरा मूड खराब हुआ करता था जब मेरे एग्स फ्रीज हो गए थे. तो अगर दोनों में से अगर कुछ रेकमेंड करना हो तो मैं यंग लड़कियों से कहूंगी कि सीधे प्रेग्नेंट ही हो जाओ. ये उस सारी झमेले से गुजरने से बेहतर है.'
प्रेग्नेंसी की खबर सुन डरे पति
इसी बातचीत में पत्रलेखा ने बताया कि वो नॉर्मल तरीके से प्रेग्नेंट हुई हैं, उन्होंने अपने एग्स का इस्तेमाल नहीं किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'प्रेग्नेंसी किट में निगेटिव रिजल्ट आया था. फिर डॉक्टर के ऑफिस जाकर पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हू. हम खुश थे. राजकुमार और मैंने सोचा कि तीन महीने तक इस खबर को सीक्रेट रखेंगे. लेकिन हमने एक ट्रैवल शो के लिए कॉन्ट्रेक्ट किया था.
हमने दिसंबर या जनवरी में कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था और फिर हमें पता चला कि मैं मार्च में प्रेग्नेंट हूं और अप्रैल में, हमें यह करना ही था, और हम कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए थे, और हम उन्हें बता भी नहीं सकते थे, हम बहुत डरे हुए थे. यह बहुत डरावना था.'
ये भी पढ़ें- 13 साल के लड़के ने जेनिफर मिस्त्री के साथ की थी गंदी हरकत, फिर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम