Navratri Songs: डांडिया या गरबा नाइट की है तैयारी, तो बॉलीवुड के इन गानों से स्पेशल बनाए अपनी नवरात्रि

Navratri Songs: नवरात्रि में डांडिया और गरबा नाइट को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. ऐसे में हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशनल सॉन्ग की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं.

Navratri Songs: नवरात्रि में डांडिया और गरबा नाइट को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. ऐसे में हम आपके लिए नवरात्रि स्पेशनल सॉन्ग की प्लेलिस्ट लेकर आए हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Navratri songs

Navratri songs Photograph: (social media)

Navratri songs: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं नवरात्रि के 9 दिन न सिर्फ पूजा-पाठ और व्रत किया जाता है, बल्कि इन दिनों गरबा और डांडिया की धूम भी देखने को मिलती है. इस बार भी कई जगहों पर गरबा और डांडिया नाइट ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं, तो ऐसे में अगर आप भी झूमना चाहते हैं और इन दिनों को खास बनाना चाहते हैं. तो हम आपको बॉलीवुड के उन गानों के बारे में बताएंगे जो आपकी नवरात्रि स्पेशल बना देंगे. 

Advertisment

नगाड़ा संग ढोल (Nagada Sang Dhol)

गरबा नाम लेते ही सबके दिमाग में  जो सबसे पहला गाना आता है वो है, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'रामलीला' (Ramleela) का गाना  ‘नगाड़ा संग ढोल’. ये गाना गरबा नाइट के लिए बिल्कुल फिट बैठता है. वहीं, इस गाने में दीपिका के डांस ने इसे और  सुपरहिट बना दिया था.

ढोली तारो ढोल बाजे (Dholi Taro Dhol Baaje)

इस लिस्ट में साल 1999 में रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कि फिल्म 'हम दिल दें चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) का गाना ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ भी शामिल हैं. इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया था. ये गाना भी नवरात्रि के दिनों में खूब ट्रेंड में रहता है.

चोगड़ा (Chogada) 

नवरात्रि के दिनों में  फिल्म 'लवयात्री' का गाना 'चोगड़ा' भी खूब सुनने को मिलता. ये गाना सुनते ही लोगों के पैर थीरकने लगते हैं. बता दें, ये गाना आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और वरीना हुसैन (Warina Hussain) पर फिल्माया गया था, जिसकी शूटिंग लंदन में की गई थी. 

शुभारंभ  (Shubhaarambh)

डांडिया या गरबा नाइट के लिए फिल्म  ‘काई पो चे’ (Kai po Che) के गाना शुभारंभ भी बेस्ट ऑप्शन है. ये गाना थोड़ा धिमा है, लेकिन डांस के लिए लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. बता दें, इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अमित साध (Amit Sadh) ने लीड रोल प्ले किया था.

ढोलिडा (Dholida)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का गाना 'ढोलिडा'  पिछले कुछ सालों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस गाने पर आलिया ने  जबदरस्त गरबा कर फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं, गरबा नाइट के लिए एक परफेक्ट गाना है, जो अपके इवेंट पर चार चांद लगा देगा.

 भी पढ़ें- Navratri 2025: भक्ति रस में डूबा बॉलीवुड, कंगना से लेकर अनुपम खेर तक, सेलेब्स ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें- अमिताभ के फैन हैं ये डायरेक्टर, साथ काम करने का देख रहे सपना, एक में तो बिग बी की जगह परेश रावल को करना पड़ा कास्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bollywood garba songs Dandiya Songs मनोरंजन न्यूज़ Navratri 2025 shardiya navratri 2025
Advertisment