/newsnation/media/media_files/2025/09/22/amitabh-paresh-2025-09-22-12-14-24.jpg)
Amitabh-Paresh Photograph: (Social Media)
Amitabh Bachchan-Paresh Rawal: बॉलीवुड में एक्शन, रोमांस, सस्पेंस के साथ-साथ लोगों को कॉमेडी देखना भी बेहद पसंद हैं. ऐसे ही एक फेमस डायरेक्टर हैं, प्रियदर्शन (Priyadarshan) जिन्होंने दर्शकों को कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें ढोल, हलचल, भागम-भाग, हंगामा, भूल भुलैया, चुप-चुपके और हेरा फेरी जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. वहीं, अब हाल ही में डायरेक्टर ने रीवील किया है कि वो अपनी इन्हीं में एक सुपरहिट फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन किसी वजह से उन्हें परेश रावल को रोल ऑफर करना पड़ा.
क्या है इस फिल्म का नाम?
डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आएंगे. प्रियदर्शन की कई फिल्मों में परेश रावल नजर आ चुके हैं, जिनमें से एक साल 2003 में आई हंगामा (Hungama) भी थी. लेकिन हाल ही में प्रियदर्शन ने पिंकविला को इंटरव्यू में बताया कि वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कास्ट करना चाहते . प्रियदर्शन ने इस दौरान ये भी बताया कि वो बिग बी के बड़े फैन हैं और उनके साथ आज भी फिल्म करने का सपना देखते हैं.
परेशन रावल को कैसे मिली फिल्म?
अपने इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा- 'जब मैं हंगामा बनाने की प्लानिंग कर रहा था, तो मैंने अमित जी को परेश रावल के रोल के लिए अप्रोच करने का सोचा था, वो इसमें जादू कर देते. बेशक परेश ने भी अच्छा किया. लेकिन फिर अमित जी बीमार पड़ गए, वो ठीक नहीं थे, इसलिए मुझे परेश को लेना पड़ा.' प्रियदर्शन ने आगे कहा कि उन्होंने अब अमिताभ बच्चन के लिए एक स्क्रिप्ट भी तैयार की है. उन्होंने कहा- 'मैं कई बार ऐसी स्क्रिप्ट बनाने की कोशिश करता रहा जो उनके (अमिताभ) लिए सूटेबल हो और मुझे लगता है कि मैंने वैसी बना भी ली है लेकिन पता नहीं कि ये भी हो पाएगा या नहीं. अब मैं स्क्रिप्ट लेकर उनके पास जाने की अपनी आखिरी कोशिश कर रहा हूं. यही मेरी एकमात्र इच्छा होगी.'
ये भी पढ़ें- आर्यन खान के शो 'The Bads of Bollywood 2' में होगी अनन्या पांडे की एंट्री? एक्ट्रेस के पोस्ट से मिल गया हिंट
ये भी पढ़ें- बिग बॉस की ये हसीना ठुकरा बैठी है एकता कपूर का शो 'नागिन 7', बोलीं- 'मैं बिल्कुल भी सहज नहीं हूं'