Bollywood Actor Expensive Car: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके पास दुनियां की सबसे महंगी कारों के कलेक्शंस है. ये स्टार्स जब भी अपनी लग्जरी कारों से बाहर निकलते हैं तो देखने वालों का तांता लग जाता है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक हर कोई महंगी गाड़ियों का शौक रखता है. तो चलिए जानते हैं इन स्टार्स की कार की कीमत और ये भी जानते हैं कि किसके पास सबसे महंगी कार है.
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुज के भाईजान सलमान खान की सबसे महंगी कार रेंज रोवर (Range Rover) है, जिसे सलमान ने पिछले साल खरीदा था. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपये है.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
अजय देवगन के पास रोल्स रॉयस (Rolls Royce Cullinan) है, जो दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी में शामिल है. इसकी कीमत करीब 6.9 करोड़ रुपये है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन के पास भी रोल्स रॉयस की Ghost Series II कार है. जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
किंग खान के पास वैसे तो कई लग्जरी कारे है. लेकिन उनके कलेक्शन में जो सबसे महंगी कार है वो बुगाटी वेरॉन (Bugatti Veyron) है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है. वहीं, जो मॉडल शाहरुख के पास है वो अब बाजार में उपलब्ध नहीं है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के पास रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) है, जो महंगी लग्जरी कारों में से एक है. इस रोल्स रॉयस कार की कीमत लगभग 10.2 करोड़ रुपये है.
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)
इस लिस्ट में जिस एक्टर के पास सबसे महंगी कार है, उनका नाम इमरान हाशमी है. एक्टर के पास रोल्स रॉयस घोस्ट (Rolls Royce Ghost) कार है. इस कार की कीमत 12.25 करोड़ है. इसके अलावा भी उनके पास कई कारें है.
ये भी पढ़ें- Ratan Thiyam Death: नहीं रहे थिएटर के 'रतन', 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
ये भी पढ़ें- 'मैंने पहले कभी नहीं किया', संजय दत्त संग इंटीमेट सीन करने से घबरा गई थी ये एक्ट्रेस