'मैंने पहले कभी नहीं किया', संजय दत्त संग इंटीमेट सीन करने से घबरा गई थी ये एक्ट्रेस
Actress Intimate Scene with Sanjay Dutt: इस बॉलीवुज एक्ट्रेस ने अपना पहला इंटीमेट सीन संजय दत्त संग दिया था. इस बारे में हसीना ने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
Actress Intimate Scene with Sanjay Dutt: इस बॉलीवुज एक्ट्रेस ने अपना पहला इंटीमेट सीन संजय दत्त संग दिया था. इस बारे में हसीना ने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
Actress Intimate Scene with Sanjay Dutt: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो बोल्ड सीन करने से बिल्कुल भी कतराती नहीं है. लेकिन एक एक्ट्रेस के लिए पहली बार इंटीमेट सीन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ नजर आई इस हसीना के साथ भी हुआ. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में करीब 20 साल हो गए हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन जब इस एक्ट्रेस ने पहली बार इंटीमेट सीन दिया था तो वो घबराई हुई था. फिर संजय दत्त ने एक्ट्रेस को कम्फर्टेबल महसूस कराया था.
Advertisment
कौन है ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस हैं, फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली विद्या बालन (Vidya Balan) की. फिल्म में वो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अपोजिट रोल में थीं. वहीं, संजय दत्त का भी फिल्म में अहम रोल था. वहीं, फिल्म में संजय के साथ विद्या का एक इंटीमेट सीन था. अब हाल ही में विद्या ने इस बारे में खुलकर बात की है. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत में विद्या ने कहा- 'मैं संजय दत्त के साथ इंटीमेट सीन शूट कर रही थी. सुबह-सुबह वो मेरे पास आए और बोले, विद्या, मैं बहुत नर्वस हूं, हम ये सीन कैसे करेंगे? मैं सोच में पड़ गई कि ये तो संजय दत्त हैं. इतने अनुभवी और वो मुझसे ऐसा कह रहे हैं.'
'मैंने पहले कभी नहीं किया था'
विद्या बालन ने आगे बताया कि संजय दत्त ने उनसे ऐसा उन्हें कम्फर्टेबल करने के लिए कहा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'उनकी उदारता देखिए. उन्होंने ऐसा कहकर मुझ पर से बोझ हल्का कर दिया. ये मेरा पहला इंटीमेट सीन था, मैंने पहले कभी नहीं किया था. रात को शूटिंग के बाद उन्होंने मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर पूछा, ‘आप ठीक हैं न?’ और मेरे माथे पर किस करके चले गए. इसीलिए संजय दत्त ‘संजय दत्त’ हैं और उनसे हमेशा बहुत अच्छी खुशबू आती है.' विद्या के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस को आखिरी बार कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित के साथ भूल भुलैया 3 में देखा गया था.