/newsnation/media/media_files/2025/07/23/richa-chadha-2025-07-23-11-44-08.jpg)
Richa Chadha Photograph: (Youtube @LillySingh)
Richa Chadha Controversial Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले साल मां बनी थी. हाल ही में एक्ट्रेस की बेटी जुनेरा इदा फजल (Zuneyra Ida Fazal) ने 16 जुलाई को अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बेटी के आने के बाद से ही ऋचा अपना पूरा समय उनके साथ बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने मां बनने के सफर के बारे में बात की. लेकिन उन्होंने इस बार कुछ ऐसा कह दिया, जिस सुनकर हर कोई हैरान रह गया है और एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहा है.
प्रेग्नेंसी के बाद डर गई थी ऋचा
ऋचा चड्ढा ने हाल ही में लिली सिंह को दिए इंटरव्यू में अपने मां बनने के अनुभव को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने बताया- 'प्रेग्नेंसी का पता चलने पर मैं थोड़ी डरी हुई थी. दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है, मार-काट हो रहा है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा था. तब मैं सोच रही थी क्या बच्चा पैदा करना एक अच्छा विचार है? जब आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं, तो यह बात तुरंत बदल जाती है, क्योंकि आपको एक इंसान के लिए जिम्मेदार होना पड़ता है. मैं सोच रही थी, हे भगवान, क्या मेरी जिंदगी खत्म हो गई है?'
बेटी का पता चलने पर क्या हुआ?
ऋचा चड्डा से जब पूछा गया कि उन्हें बेटी के बारे में पता चला तो उनका कैसा रिएक्शन था. इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा- 'जब पता चल कि मुझे बेटी हुई है तब मैंने सोचा, हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी ही होगी. लेकिन बाद में मैंने सोचा, नहीं, हम देखेंगे. हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाएंगे.' वहीं, अपना एक्ट्रेस इस बयान की वजह से ट्रोल हो रही है. लोगों का कहना है कि भारत में रहकर वो देश के लिए ऐसा नहीं कह सकती है. ऋचा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की को-स्टार को खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल, दिया 2 लाख का ऑफर
ये भी पढ़ें- 'ये नॉनसेंस बंद करो', कांवड़ में लड़कियों के अश्लील डांस पर भड़कीं भक्ति गीतों के लिए फेमस अनुराधा पौडवाल