ऐश्वर्या राय की को-स्टार को खरीदकर शादी करना चाहते थे अंकल, दिया 2 लाख का ऑफर

Aishwarya Rai Co-Star: ऐश्वर्या राय संग फिल्म में देवदास में नजर आई एक्ट्रेस से उनके अंकल शादी करना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने उसे 2 लाख का ऑफर दिया था.

Aishwarya Rai Co-Star: ऐश्वर्या राय संग फिल्म में देवदास में नजर आई एक्ट्रेस से उनके अंकल शादी करना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने उसे 2 लाख का ऑफर दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya Jaya

Aishwarya Rai-Jaya Bhattacharya Photograph: (Social Media)

Aishwarya Rai Co-Star: एक्टिंग में जितना ज्यादा मुश्किल लीड रोल करना होता है, उतना ही मुश्किल एक वैंप का किरदार निभाना होता है. क्योंकि इसकी वजह से कई बार लोग आपका नापसंद कर जाते हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उन्होंने टीवी की दुनिया में वैंप बनकर अपनी पहचान बनाई. वहीं, इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें से एक ऐश्वर्या राय की देवदास भी थी. लेकिन इतना करने के बाद भी इस एक्ट्रेस को 7 साल तक बेरोजगार रहना पड़ा था. पर्सनल लाइफ में भी इस हसीना ने काफी कुछ सहा. 

कौन है ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आई एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या (Jaya Bhattacharya) की. जया ने अपने करियर में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और गोविंद जैसे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन एक्ट्रेस को पहचान टीवी से मिली. उन्हें एकता कपूर के शो ‘कसम से’ से लेकर ‘हातिम’, 'थपकी प्यार की', 'ऐसे न करो विदा' जैसे टीवी शोज से खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने बताया कि एक समय उन्हें शादी के लिए 2 लाख रुपये ऑफर हुए थे.

अंकल करना चाहते थे शादी

जया भट्टाचार्या ने बताया- 'लखनऊ की बात है. मैं उस समय कोई 17-18 साल की थी और 11वीं में पढ़ती थी. मेरे घर एक अंकल आते थे, उन्होंने मुझे गाड़ी चलाना भी सिखाई थी. धीरे-धीरे उनको लेकर बातें होने लगीं कि वह बहुत खतरनाक हैं. एक दिन उस शख्स ने मुझसे मुंबई चलने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं जहां भी जाती वो आदमी वहां आ जाता था. एक दिन उसने मेरे पेरेंट्स से कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. हमें उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. फिर हमे पता चला कि वो शादीशुदा है. मैं उसका पता लेकर उसके घर गई. वहां उसके बच्चों के साथ खेली, वो कुछ बोल तो सकते नहीं थे, तब जाकर उनका आना बंद हुआ.'

2 लाक रुपये का दिया ऑफर

जया ने आगे कहा- 'लेकिन कुछ समय बाद वो फिर आने लगे. एक दिन मुझे स्टेशन छोड़ने पहुंच गए, तो मैंने पूछा- आप चाहते क्या हैं? तो उसने कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. 1991-92 की बात है, उसने मुझे शादी के लिए 2 लाख देने को कहा. मैंने कहा, मैं बिकाऊ नहीं हूं, अबसे आप नहीं आएंगे. आगे जाकर पता चला कि उस आदमी ने एक बच्ची का रेप किया है और उसकी बीबी ने ही उसे पकड़वाया है. लंबे समय बाद फिर उस आदमी ने मुझे कॉल किया और कहा- मेरी बीबी जलकर मर गई है, अब मिलें?' बता दें, जया 47 साल की हैं और उन्होंने शादी नहीं की है.

ये भी पढ़ें- फैक्ट्री में काम करता था ये एक्टर, डेब्यू के बाद 4 साल फ्लॉप रहा करियर, फिर ऐसे बना 350 करोड़ का मालिक

ये भी पढ़ें- 11 साल लिव-इन में रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं एक पिंजरे में थी'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi devdas Aishwarya Rai jaya bhattacharya news Jaya Bhattacharya
Advertisment