Actor Birthday Special: बॉलीवुड ही नहीं, साउथ के स्टार्स भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रहे हैं. आज हम साउथ इंडस्ट्री के ही एक मशहूर एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन जब इस एक्टर की डेब्यू फिल्म आई थी तो उनके बाद 4 साल तक इस एक्टर का करियर फ्लॉप रहा. इतना ही नहीं फिल्मों में आने से पहले ये स्टार एक फैक्ट्री में काम किया करता था. लेकिन आज ये साउछ के टॉप स्टार्स कि लिस्ट में शामिल है, इतना ही नहीं एक्टर के पास करोड़ों की नेटवर्थ भी है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में-
कौन हैं ये साउथ स्टार?
हम बात कर रहे हैं, तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या कि, जो 23 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन (Suriya Birthday) मना रहे हैं. एक्टर का असली नाम सरवनन शिवकुमार है. वे तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के बाद भी सूर्या ने जो स्टारडम हासिल किया है, वो खुद के दम पर किया है. करियर के शुरुआती दौर में वह एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते थे. इसके लिए उन्हें एक हजार रुपये महीना पैसे मिलते थे. तब वो अपनी पहचान छिपाकर रखते थे, लेकिन एक दिन फैक्ट्री के मालिक को हकीकत का पता लग गया, जिसके बाद सूर्या ने फैक्ट्री छोड़ दी और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गए.
डेब्यू के बाद 4 साल फ्लॉप रहा करियर
फिल्मों में पहचान बनाना सूर्या के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. साल 1997 में उन्होंने फिल्म 'नेरुक्कू नेर' से डेब्यू तो कर लिया था. लेकिन इसके बाद चार साल उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. एक्टर को बड़ा ब्रेक साल 2001 में फिल्म 'नंदा' से मिला, जिसमें उन्होंने एक एक्स कन्विक्ट की भूमिका निभाई थी. सूर्या को 'नंदा' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद सूर्या ने 'काका काका', 'पिथमगन', 'पेराझागन', 'आयथा एझुथु', 'गजनी' और 'सिलुनु ओरु काधल' जैसी फिल्मों में काम किया और साउथ सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
कितनी है सूर्या की नेटवर्थ?
सूर्या ने अपने फिल्मी करियर में खूब शोहरत और दौलत हासिल की. एक्टर के पास मुंबई में 70 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट है. इसके अलावा चेन्नेई में भी उनकी करोड़ों की प्रोपर्टी है. एक्टर के पास BMW, ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी हैं. एक्टर फिल्मों के अलावा, एड और बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या की नेटवर्थ (Suriya Networth) करीब 350 करोड़ रुपये हैं. सूर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. दोनों के दो बच्चे दीया और देव हैं.
ये भी पढ़ें- 11 साल लिव-इन में रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ये एक्ट्रेस, बोलीं- 'मैं एक पिंजरे में थी'